Dwarka: द्वारका उपनगरी के विकास व समस्याओं के समाधान के लिए द्वारका फोरम (Dwarka Forum)संस्था के पदाधिकारियों ने द्वारका परियोजना के मुख्य अभियंता से मुलाकात की। इस दौरान मुख्य अभियंता एसके खरे सहित अनेक अभियंता मौजूद थे। करीब दो घंटे तक चली इस मुलाकात में उपनगरी से जुड़े अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। इनमें सड़कों की डेंस कारपेटिंग, सड़क के किनारे के हिस्से पर ईंटें बिछाना, पार्किंग, जल निकासी का इंतजाम समेत अनेक मुद्दे शामिल थे। बैठक में फोरम के अध्यक्ष सुशील कुमार, महासचिव एएस छतवाल, एचएम सिंह, अनिल कुंद्रा सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।
मल्टीलेवल पार्किंग की मांग
द्वारका फोरम ने उपनगरी में पार्किंग की समस्या को उठाते हुए कहा कि समय के साथ वाहनों को कहां खड़ा किया जाए, यह एक गंभीर समस्या है। समाधान के लिए उपनगरी के विभिन्न हिस्से में मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था हो। फोरम की ओर से इसके लिए कई जगह भी सुझाए गए। इनमें आर्शीवाद चौक, सेक्टर 6 व 10 की सेंट्रल मार्केट, सेक्टर आठ, रामफल चौक जैसे प्रमुख व्यवसायिक केंद्र शामिल थे।
ये भी पढ़ें: Dwarka: पार्क बनी पाठशाला, लग रही योग की कक्षा
अंडरपास व फ्लाईओवर समय की जरूरत
समय के साथ उपनगरी की सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ रहा है। इसे देखते हुए अब कई जगह जाम की समस्या देखी जा रही है। खासकर चौराहों पर यह समस्या अधिक है। इसके समाधान के लिए दूरगामी प्रयास होने चाहिए। फोरम की ओर से द्वारका मोड़ टी प्वाइंट पर फ्लाइओवर की मांग, पालम द्वारका फ्लाईओवर का चौड़ीकरण, रोड नंबर 201 पर राजापुरी चौक के पास तथा सेक्टर 1 की लाल बत्ती पर फ्लाईओवर बनाने का सुझाव दिया गया।
हाई मास्ट लाइट की मांग
बैठक में उपनगरी के प्रमुख चौराहों पर हाई मास्ट लगाने की मांग की गई। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट की ऊंचाई को भी बढ़ाने का सुझाव दिया गया, ताकि रौशनी अधिक से अधिक क्षेत्र को कवर कर सके। अभी स्ट्रीट लाइट की ऊंचाई कम होने के कारण कई बार पेड़ पौधे की शाखाओं में रोशनी गुम हो जाती है, इस समस्या का समाधान ऊंचाई बढ़ाकर किया जा सकता है।
खाली प्लॉटों की हो चारदीवारी
द्वारका में कई ऐसे प्लॉट हैं, जिनकी अभी चारदीवारी नहीं हुई है। बैठक में यह मांग की गई कि इन प्लॉटों की चारदीवारी हो, ताकि यहां कोई गंदगी या मलबा नहीं फेंक सकें।
फुटपाथ का हो सौंदर्यीकरण
द्वारका के सड़कों व फुटपाथ के सौंदर्यीकरण की मांग की गई। कहा गया कि फुटपाथ का विकास इस तरह से हो ताकि लोग इसका इस्तेमाल अधिक से अधिक करने को प्रेरित हों। जेब्रा क्रॉसिंग को फिर से पेंट किया जाए। रोड नंबर 201, 224, 226 पर बने डिवाइडर पर जहां ग्रिल नहीं गलाए गए हैं, वहां ग्रिल लगाए जाएं।