Dwarka: द्वारका में कानून व्यवस्था से जुड़े मसलों को लेकर द्वारका फोरम के सदस्यों ने द्वारका सबडिविजन के एसीपी से मुलाकात की। इस दौरान एसीपी एमएल मीणा, फोरम के अध्यक्ष सुशील कुमार, महासचिव अरविंदर सिंह छतवाल, कार्यकारी सदस्य पी मेनन व अनिल कुंद्रा मौजूद थे। करीब आधे घंटे चली इस बैठक को दोनों पक्षों ने सार्थक बातचीत करार दिया। यह तय किया गया कि आने वाले समय में भी इस तरह की बैठकें आयोजित होंगी।
बढ़ाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
उपनगरी द्वारका में तीसरी आंख से जुड़ी प्रणाली को और मजबूती दी जाएगी। एसीपी एमएल मीणा के समक्ष फोरम के सदस्यों ने कहा कि कई जगह ऐसे हैं जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, लेकिन इस कैमरे की वहां जरूरत है। एसीपी ने इसपर कहा कि इस मामले से पुलिस वाकिफ है। उपनगरी में सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाने को लेकर पुलिस प्रयास कर रही है। कैमरे कहां कहां और किस कोण पर लगाए जाएंगे, इसे लेकर एक सर्वे किया जा रहा है। कुछ जगहों को चिन्हित भी किया गया है।
जहां नहीं रोशनी वहां लगेगी स्ट्रीट लाइट
बैठक में डार्क स्ट्रेच पर भी चर्चा हुई। बताया गया कि पुलिस की पीसीआर गाड़ियां पिछले कई महीने से उन स्थानों को चिन्हित करने में जुटी रहीं, जहां रोशनी का प्रबंध नहीं है। इन जगहों पर रोशनी नहीं होने के कारण गैर कानूनी गतिविधियां भी होती है। अब ऐसी जगहों पर पुलिस स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था के लिए संबंधित एजेंसी को पत्र भेज रही है।
यह भी पढ़ें: Dwarka: बारिश ने ओपन जिम को किया बीमार, लोग नहीं कर पा रहे इस्तेमाल
पेट्रोलिंग में आई तेजी
उपनगरी में ऐसे जगह जहां सुबह व शाम के समय फुटफॉल अधिक होता है, वहां पेट्रोलिंग को लेकर पुलिस काफी तत्परता से प्रयास कर रही है। द्वारका फोरम के सदस्यों ने कहा कि यह सही है कि पेट्रोलिंग में काफी सुधार आया है लेकिन अभी भी इसमें सुधार की काफी गुंजाइश है।