द्वारका सेक्टर 6 के बाजार में हुई बदसलूकी, रेजिडेंट ने लिखा अधिकारियों को पत्र

द्वारका सेक्टर 6 के मार्केट में पार्किंग कर्मचारियों द्वारा एक रेजिडेंट के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है।

न्यूज़

द्वारका: सामाजिक संगठन सीनियर्स हब द्वारका की सदस्य एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में जाना माना चेहरा निधि गुप्ता एक अजीब चौंकने वाली स्थिति में फंस गई। सेक्टर 6 के बाजार में पार्किंग कर्मचारियों ने उनके परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया। निधि गुप्ता ने दिल्ली के एलजी, डीएसपी द्वारका और डीएसपी साउथ वेस्ट को पत्र लिखकर इस मामले की शिकायत की और इस पर आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की।

उल्लेखनीय है कि निधि गुप्ता शनिवार 24 अप्रैल को अपने परिवार के साथ वीकेंड पर सेक्टर 6 की मार्केट स्थित एक रेस्तरां में समय बिताने जा रही थीं, तभी दो पार्किंग कर्मचारियों ने उन्हें रोक लिया। निधि गुप्ता घटना को याद करते हुए कहती हैं कि रात के करीब 9 बजे थे मैं अपने परिवार के साथ रात के खाने के लिए बाजार जा रही थी। तभी पार्किंग की पर्ची पकड़े दो लोगों ने हमारा रास्ता रोक लिया और पूछने लगे कि हम कहां जा रहे हैं। हालांकि यह काफी असामान्य घटना थी फिर भी हमने उन्हें बताया कि हम बर्कोज रेस्तरां जा रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने 50 रुपए (रेस्तरां शुल्क) के अलावा 60 रुपए (पार्किंग शुल्क) भुगतान करने के लिए कहा।

निधि कहती है कि जब हमने उनसे पूछा कि प्रवेश के समय राशि भुगतान करने की आवश्यकता क्यों और इतने ज्यादा पैसे मांगने का क्या कारण है। तो फिर वे लोग हम पर चिल्लाने लगे उनके और कई साथी भी वहां इकट्ठे हो गए और उन्होंने कार को घेर लिया। हमने उन्हें बताया कि बीस रुपए प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज है जो एग्जिट करने पर ही देना होता है। इसके बाद वे लोग बहस करने लगे और हमारे वाहन को रोक लिया। जब मेरे पति ने उनसे कहा कि मेरी पत्नी के पैर में चोट है और उन्हें ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए तो मामला और गरम हो गया। उन लोगो के चीखने और अभद्र व्यवहार से मेरा पन्द्रह वर्षीय बेटा काफी डर गया।

निधि ने कहा कि जिन लोगों ने कार को रोका था उन्होंने ओवर चार्ज करने के लिए बेतुके बहाने दिए। उनमें से कुछ लोग तो यह तक कह रहे थे कि डिनर करने तुम आए हो तो इससे हमको क्या मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस बहस के दौरान बाजार के अन्य लोग भी घटनास्थल पर आए और अधिक कीमत वसूलने का बचाव करने की कोशिश करने लगे। जिसकी वजह से उन लोगों की आवाज और भी तेज हो गई।

ज्ञातव्य हो कि सेक्टर 6 के मार्केट में पार्किंग कर्मचारियों द्वारा अभद्रता की और भी कई घटनाएं पहले सामने आ चुकी हैं। निधि गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान इस ओर दिलाते हुए पत्र लिखा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि संबंधित अधिकारियों द्वारा जल्द ही इस मसले पर कोई कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.