प्लास्टिक बैन के बावजूद द्वारका के साप्ताहिक बाजारों में धड़ल्ले से हो रहा है पॉलीथिन बैग का इस्तेमाल

द्वारका के साप्ताहिक बाजारों में सब्जी व अन्य सामान अब भी पॉलीथिन बैग या प्लास्टिक की थैलीयों में बेचा जा रहा है। ग्राहक दुकानदारों से सामान खरीदने के बावजूद पॉलीथिन बैग मांगते हुए दिखाई दिए।

न्यूज़

Dwarka: केंद्र सरकार द्वारा पूरे भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध (Plastic ban) लगाने के बावजूद द्वारका के साप्ताहिक बाजारों की तस्वीर अलग ही है। द्वारका के साप्ताहिक बाजारों में सब्जी व अन्य सामान अब भी पॉलीथिन बैग या प्लास्टिक की थैलीयों में बेचा जा रहा है। जगह जगह ग्राहक दुकानदारों से सामान खरीदने के बावजूद पॉलीथिन बैग मांगते हुए दिखाई दिए। कुछ लोग सामान खरीदने के लिए घर से कपड़े थैले लेकर आए लेकिन काफी ऐसे भी थे जो दुकानदारों से कैरी बैग की मांग कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि प्लास्टिक बैन का पालन किया जा रहा है या नहीं इसकी जांच करने के लिए साइट पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। इससे पहले सिटी स्पाइडी से बातचीत में अधिकारियों ने बताया कि जो भी दुकानदार से पॉलीथिन की थैलियां जब्त की जाएंगी। अगर वेंडर या ग्राहक प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करते दिखाई दिए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि सेक्टर 10 के बाजार में कुछ दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया जो सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करते पाए गए, लेकिन सेक्टर 14 के साप्ताहिक बाजार रविवार 3 जुलाई को ऐसी कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली।

ये भी पढ़ें: Dwarka: साइबर धोखाधड़ी से बचने की द्वारका में पुलिस ने किया जागरूक

सिटीस्पाइडी ने जब इस बैन के बारे में कुछ वेंडरों से बात की थी तो कुछ लोगों ने कहा कि वे प्लास्टिक का उपयोग बंद कर देंगे क्योंकि इससे उनके खर्चों में कुछ कटौती होगी। हालांकि अन्य विक्रेता इस बात से सहमत नहीं थे उनका कहना है कि ये प्रतिबंध ज्यादा प्रभावी नहीं होगा। सभी विक्रेता खुले में प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग कर रहे हैं। ये सब ऐसे ही चलता रहेगा।

कुछ ग्राहकों से जब इस विषय पर बात की तो उनका मानना था कि प्रतिबंध को सख्ती के साथ पालन करवाया जाना चाहिए। सेक्टर 14 निवासी पीके मिश्रा ने कहा, ‘इन प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल बहुत आम हो गया है। सख्ती के बिना प्रतिबंध निष्प्रभावी होगा। अधिकारियों को नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाना चाहिए।

इस संबंध में सहायक आयुक्त, एमसीडी, नजफगढ़ अंचल, पतंजलि प्रकाश ने कहा कि ऐसे साप्ताहिक बाजारों में अभियान चलाया जाएगा और पॉलीथिन बैग को जब्त किया जाएगा. जो लोग इनका इस्तेमाल करते नजर आएंगे उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.