द्वारका सेक्टर 17 ई में रॉंग साइड ड्राइविंग है आम नजारा

द्वारका सेक्टर 17 ई में पीपल अपार्टमेंट के पास रॉंग साइड ड्राइविंग एक आम बात हो गई। गलत दिशा में वाहन चलाने के कारण इस इलाके में आए दिन वाहनों की टक्कर होती रहती है।

Delhi न्यूज़

Dwarka: सेक्टर 17 ई में पीपल अपार्टमेंट के पास रॉंग साइड ड्राइविंग एक आम बात हो गई। गलत दिशा में वाहन चलाने के कारण इस इलाके में आए दिन वाहनों की टक्कर होती रहती है। पीपल अपार्टमेंट के अलावा सीएनजी पंप के पास भी वाहन अक्सर ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन करते हैं और यू टर्न से बचने के लिए गलत दिशा में वाहन चलाते हैं। पीपल अपार्टमेंट के लोग तो हाउसिंग सोसायटी में प्रवेश के लिए रॉंग साइड ड्राइविंग करते देखे जा सकते हैं।

Credit: Supplied

पीपल अपार्टमेंट के निवासी पीके सिंह कहते हैं, ‘लोगों को गलत दिशा में गाड़ी चलाते हुए देखना बहुत आम है। कई वाहन चालक ट्रैफिक सिग्नल भी तोड़ देते हैं, गलत दिशा में वाहन चलाना काफी खतरनाक है इस कारण कभी बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। ट्रैफिक पुलिस गलत साइड ड्राइविंग के इस तरह के जघन्य मामलों को रोकने में पूरी तरह विफल रही है।

ये भी पढ़ें: Dwarka: साइबर धोखाधड़ी से बचने की द्वारका में पुलिस ने किया जागरूक

Credit: Supplied

जब इस विषय पर सिटीस्पाइडी द्वारा सर्किल ट्रैफिक से संपर्क किया गया तो सर्कल यातायात अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले को देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.