पंचशील ग्रीन-1 हाउसिंग सोसाइटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न

तत्कालीन अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन टाल रहा था चुनाव

Greater Noida न्यूज़

ग्रेटर नोएडा : – ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित पंचशील ग्रीन-1 हाउसिंग सोसाइटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. रविवार को सोसाइटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, व कोषाध्यक्ष सहित 5 सदस्यों का चुनाव हुआ .

नई अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर राजेंद्र कोटनाला , उपाध्यक्ष पद पर बिपिन श्रीवास्तव , सचिव पद पर मोहम्मद सुएब निर्वाचित हुए . नई अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि अब सोसाइटी के भीतर मूलभूत सुविधाओं पर काम करना है.

विदित हो कि गत 12 नवंबर 2022 को अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन का कार्यकाल समाप्त हुआ था.लेकिन तत्कालीन अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के द्वारा नया चुनाव नहीं करवाया जा रहा था. इसकी शिकायत सोसाइटी के निवासियों ने मेरठ में उप रजिस्ट्रार से की थी. जिसके बाद उप रजिस्ट्रार मेरठ ने 7 जनवरी 2023 को चुनाव करवाने के लिए घोषणा की थी.

कार्यकारिणी के अन्य पदों पर कोषाध्यक्ष आशीष बन्याल, सदस्यों में जितेंद्र झा, विपिन टोंक , सुनील शर्मा, मुकेश गुप्ता,इक्ष्वाकुल सिंह मुकुल चुने गए. रविवार को यह चुनाव तत्कालीन अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन व नए वॉलिंटियर्स ऑफ पंचशील ग्रीन के संपन्न हुआ. जिसमें वॉलिंटियर्स ऑफ पंचशील ग्रीन को कुल 74% वोट मिले . लोगों ने शांतिपूर्ण और विवाद रहित चुनाव करवाने के किए चुनाव निर्वाचन अधिकारी अभय सिंह की टीम, थाना प्रभारी और उनकी समस्त टीम की प्रशंसा की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.