Faridabad: जिला उद्योग भारती की बैठक का आयोजन अरावली गोल्फ क्लब में किया गया। बैठक को साइबर अपराध और भूजल का निष्कर्षण विषय के सेमिनार के साथ जोड़ा गया। इस दौरान साइबर क्राइम के वक्ता अरुण साहनी, हार्डिकॉन लिमिटेड नई दिल्ली परियोजना संयोजक मौजूद रहे। लघु उद्योग भारती के महासचिव राकेश कुमार गुप्ता ने मंच संचालन किया। उन्होंने मंच संचालन करते हुए कहा कि उद्यमियों का योगदान पर्यावरण संरक्षण में भी होना चाहिए। उद्योगों के साथ साथ हमारी जिम्मेदारी पर्यावरण संरक्षण और भूजल को बचाना भी है। बैठक में लघु उद्योग भारती के ऑल इंडिया वर्किंग कमेटी के सदस्य अरूण बजाज ने कहा कि ऐसे सेमिनार से न सिर्फ उद्यमी नई चीजे सीखते है। बल्कि उनको ऐसे मसलो के बारे में भी जानकारी मिलती है जिनसे वह अनजान होते है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध से बचने के लिए सेमिनार में कई नई चीजों की जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें: Faridabad: ‘हर घर तिरंगा’ को लेकर प्रेरित करने के लिए निकालेंगे साइकिल यात्रा
भूजल को लेकर भी की गई विस्तार से चर्चा
बैठक में भूजल निकासी के लिए वाईबी कौशिक, पूर्व क्षेत्रीय निदेशक, सीजीडब्ल्यूबी, भारत सरकार ने भूजल अधिनियम 2020 के बारे में अपनी प्रेजेंटेशन देकर विस्तार से बताया। किस तरह से धरती के जल को संरक्षित किया जा सकता है। बैठक में बिजली निगम के साथ हुई बैठकों को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। वहीं सभी उद्यमियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधे भेट किए गए। इस दौरान अमृतपाल सिंह कोचर, पप्पूजीत सिंह सरना, गौतम चौधरी, संजय अरोड़ा, आनंद मेहता आरके चावला, अनिल प्रताप सिंह सहित लघु उद्योग भारती के कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।