Faridabad: एथलेटिक्स संघ ने खिलाडिय़ों को दिया नशे से दूर रहने का संदेश

नशे के प्रवृति समाज के अन्य सभी वर्गो के साथ साथ खिलाडिय़ों पर भी दुष्प्रभाव डाल रही है। जिसे देखते हुए जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा खिलाडिय़ों को नशे से दूर रहने को प्रेरित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Faridabad न्यूज़

Faridabad: नशे के प्रवृति समाज के अन्य सभी वर्गो के साथ साथ खिलाडिय़ों पर भी दुष्प्रभाव डाल रही है। जिसे देखते हुए जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा खिलाडिय़ों को नशे से दूर रहने को प्रेरित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला एथलेटिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यवीर धनखड ने बताया कि जिला एथलेटिक्स संघ के कार्यालय मच्छगर में पूर्व जिला खेल अधिकारी अनीता भाटिया और जिला संघ सचिव एडवोकेट ओमवीर सिंह द्वारा खिलाडियों को नशे से दूर रहने के लिए संदेश दिया गया।

पूर्व खेल अधिकारी अनीता भाटिया ने कहा कि एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (Athletics Federation of India) द्वारा सभी राज्यों और जिलों के खेल सचिव और अध्यक्षों को ऑनलाइन प्रक्रिया के दिशा निर्देश देकर खेल समाज के लिए बेहतरीन कदम बताया है। अनीता भाटिया ने कहा कि खिलाडी अपनी आयु को कागजों में कम करके जूनियर वर्ग में ही खेलते रहते हैं और सही आयु वर्ग के खिलाडिय़ों को आगे बढने में रुकावट बनते हैं। एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया की साइट पर यूआईडी बन जाने पर खिलाड़ी गलत आयु में नहीं खेल सकते हैं।

जिला सचिव एडवोकेट ओमवीर सिंह ने जानकारी दी कि खिलाड़ियों के अभिभावक और उनके प्रशिक्षक कम आयु के खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद न करते हुए उन्हें किसी भी प्रकार के नशे से दूर रखने का कार्य करें। बहुत से अभिभावक और खेल प्रशिक्षक बच्चे से पदक की उम्मीद करते हुए नशीली ताकतवर गोलियों और इंजेक्शन की आदत डाल देते हैं। जिससे खिलाड़ी का जीवन पूरा अंधकारमय हो जाता है। ऐसे में वह पूरी जिंदगी बीमारियों से जूझते हुए अपना जीवन व्यतीत करता है। एडवोकेट ओमवीर सिंह ने कहा कि एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान द्वारा ऑनलाइन रजिस्टरेशन प्रक्रिया का स्वागत करते हुए कहा कि इससे भविष्य में हरियाणा राज्य एथलेटिक्स खेल में नया आयाम लिखने का कार्य होगा।

यह भी पढ़ें:: Faridabad: एनआइटी में जल्दी खत्म होगी पानी की समस्या, निर्माणाधीन बूस्टर का दौरा

खिलाड़ियों को खेल ज्ञान देने और नशे से दूर रहने की प्रेरणा देने के लिए कार्यक्रम में पूर्व जिला खेल अधिकारी अनीता भाटिया, जिला सचिव एडवोकेट ओमवीर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सत्यवीर धनखड, आदित्य धनखड़, खेल प्रशिक्षका अनु भाटी, सीमा बडग़ूजर, खेल प्रशिक्षक लोकपाल अत्री, घनश्याम, कुलदीप ठाकुर, हरिसिंह धनखड़, मास्टर जसवीर सिंह और मनीष गिरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड में जर्मनी में स्वर्ण पदक विजेता खिलाडी प्रीति लांबा को पदक जीतने पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.