शहर की बेटी जुगनू आलिया ने स्वर्ण पदक जीता

दिल्ली स्टेट डेड लिफ्ट चैंपियनशिप में शहर की युवा खिलाड़ी जुगनू आलिया द्वारा स्वर्ण पदक जीत कर साबित कर दिया है कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से जरा भी पीछे नहीं हैं।

Faridabad न्यूज़

Faridabad: फरीदाबाद की बेटी जुगनू आलिया ने एक बार फिर स्वर्ण पदक जीत कर शहर और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। इस वर्ष जुगनू आलिया विभिन्न स्थानों पर हुई प्रतियोगिताओं में चार स्वर्ण पदक जीत चुकी है। जिससे जुगनू का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है।

दिल्ली स्टेट डेड लिफ्ट चैंपियनशिप में शहर की युवा खिलाड़ी जुगनू आलिया द्वारा स्वर्ण पदक जीत कर साबित कर दिया है कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से जरा भी पीछे नहीं हैं। जुगनू ने दिल्ली में हुई इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग के 48 किलो भार वर्ग में हिस्सा लिया था। इस वर्ष जुगनू लगातार चार स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। वह एनएच दो में रहती और उसी इलाके में स्थित इंडिया कालेज के निकट जिम में नियमित रूप से प्रैक्टिस करती है।

ये भी पढ़ें:: Faridabad: बिजली निगम की कार्यशैली से हेल्पलाइन नंबर 1912 फेल

जुगनू आलिया अजमेर स्थित भगवंत यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं। उनके कोच जितेंद्र चौधरी ने बताया कि इसी वर्ष अप्रैल में बल्लभगढ़ में हुई हरियाणा स्टेट, मई में तिगांव में हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता और इसके बाद पांच जून को गुरुग्राम में हुई प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जुगनू आलिया ने अपने नाम किये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.