Faridabad: साइकिल चलाकर दिया पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने का संदेश

यात्रा पर रवाना होने से पहले उपस्थित साइकिल राइडरों  ने कहा कि साइकिलिंग करने से व्यक्ति का स्वास्थ्य बेहतर रहता है। साइकिलिंग से पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता है।

Faridabad न्यूज़

Faridabad:  लक्ष्य रेडोनियर द्वारा 200 किलोमीटर साइकिल राइडिंग का आयोजन किया गया। यह आयोजन विंग्स आन व्हील्स के डायरेक्टर भव्य कौशिक द्वारा किया गया। जिसकी शुरुआत और समापन सेक्टर-10, फरीदाबाद में हुई। यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की राइड थी, जो कि ऑडेक्स इंडिया और ऑडेक्स क्लब पेरिसियन, फ्रांस से अधिकृत साइकिल प्रतियोगिता है।

यात्रा पर रवाना होने से पहले उपस्थित साइकिल राइडरों  ने कहा कि साइकिलिंग करने से व्यक्ति का स्वास्थ्य बेहतर रहता है। साइकिलिंग से पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता है। साइकिल के नियमित इस्तेमाल से वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी। साइकिल की वजह से जाम भी नहीं लगेगा, जिससे ट्रैवल टाइम बचेगा।

यह भी पढ़ें:: Faridabad: एनआइटी में जल्दी खत्म होगी पानी की समस्या, निर्माणाधीन बूस्टर का दौरा

उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को छोटी – छोटी दूरी और छोटे- छोटे काम के लिए पैदल अथवा साइकिल का उपयोग करना चाहिए। साथ ही पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए।

इस अवसर पर भव्य कौशिक और सतीश कुमार अदलक्खा ने बताया कि साइकिल चलाने से न सिर्फ हम सेहतमंद बने रह सकते हैं, बल्कि हमारे पर्यावरण की सेहत भी अच्छी बनी रहेगी। साईकिल राइडिंग लोगों को साइकिल के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करने के मकसद से आयोजित की गई थी।

यह साईकिल राइडिंग फरीदाबाद के सेक्टर-10 से शुरू होकर कौसी कलां मथुरा तक पहुंची। जिसके बाद वापस फरीदाबाद पहुंच कर समाप्त हुई। इसमें दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, पंजाब, आगरा सहित अन्य कई राज्यों से आये से 30 से अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइकिल राइडरों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.