Faridabad: वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ यातायात पुलिस और विभिन्न सामाजिक संस्थाएं आए दिन पढ़ाते रहत हैं। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के साथ प्रयोग किये जा रहे हैं। पिछले दिनों नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को पुलिस द्वारा सम्मानित भी किया गया था, लेकिन नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही इन तमाम प्रयासों पर पानी फेरने का काम रही है।ida जिससे सडक़ों से गुजरने वाले लाखों वाहन चालकों को रोज परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आखिर क्यों रोका काम?
हार्डवेयर चौक से बाबा दीप सिंह चौक तक जाने वाली सडक़ पिछले लंबे समय से बदहाल है। इस पूरी सड़क पर जगह जगह गहरे गड्ढे बने हुए थे। जिसके कारण इस सड़क पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही थी। इस सड़क पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में कई बार वाहन चालकों की जान तक जा चुकी है। जिसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा करीब डेढ़ साल पहले इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था, लेकिन करीब 100 मीटर तक सड़क बनाने के बाद ठेकेदार द्वारा काम रोक दिया था। इस सड़क के निर्माण को लेकर शहर के अनेक समाजसेवियों द्वारा लंबे समय तक बाबा दीप सिंह चौक पर धरना भी दिया गया था। जिसके बाद नगर निगम द्वारा फिर से सड़क निर्माण शुरू किया गया। लेकिन कुछ मीटर निर्माण के बाद काम फिर से बंद कर दिया गया है। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें: Faridabad: साइबर अपराध और भूजल को लेकर उद्यमियों को किया जागरूक
जानलेवा बने हुए हैं गड्ढे
शहर की सड़कों पर बने गड्ढों पर मिट्टी अथवा मलवा भरकर किसी तरह काम चलाया जा रहा है, लेकिन पिछले दिनों आई बरसात ने प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी थी। हार्डवेयर चौक पर चारों तरफ बने गड्ढे इन दिनों जानलेवा साबित हो रहे हैं। जिसमें फंस कर वाहन चालक घायल हो रहे हैं। खतरनाक गड्ढों के कारण शहर में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसी तरह जवाहर कालोनी गुरूद्वारा रोड, सारन स्कूल रोड और सारन थाने के सामने, तिगांव रोड, गौंछी ड्रेन रोड टूटने से लोगों को परेशानी हो रही है। सेक्टर 22-23 के चौक पर स्पीड ब्रेकर टूटने से खतरनाक गड्ढा बना हुआ था। हार्डवेयर प्याली रोड का निर्माण पिछले लंबे समय से अधर में लटका होने से स्थिति बदतर हो गई है।
गड्ढों जल्द भरने की जरूरत
सड़क सुरक्षा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एसके शर्मा का कहना है कि शहर की सड़कों पर बने गड्ढों की वजह से पहले ही वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही थी। अब रही सही कसर बरसात ने पूरी कर दी है। बरसात के बाद सड़कों के गड्ढे वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। सड़कों पर बने गड्ढों और अन्य कई तरह की खामियों के कारण ही सड़क दुर्घटनाएं होती है। गड्ढों को तुरंत भरने की जरूरत है।