Faridabad: ग्रामीण क्षेत्र की बेटी का आईआईटी, खड़गपुर में पीएचडी के लिए चयन

अग्रवाल महाविद्यालय बल्लबगढ़ के भौतिकी विभाग की छात्रा कुमारी सिमरन का आईआईटी खड़गपुर में संयुक्त एम.टैक एवं पीएच.डी. में चयन हुआ है।

Faridabad न्यूज़

Faridabad:अग्रवाल महाविद्यालय बल्लबगढ़ के भौतिकी विभाग की छात्रा कुमारी सिमरन का आईआईटी खड़गपुर में संयुक्त एम.टैक एवं पीएच.डी. में चयन हुआ है। सिमरन ने अग्रवाल महाविद्यालय बल्लबगढ़ से बीएससी भौतिकी (ऑनर्स) और एमएससी भौतिकी की पढ़ाई की है। सिमरन ने इसके साथ ही गेट (432 स्कोर) और जेस्ट (536 रैंक) राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।

सिमरन यहां के गांव भनकपुर की रहने वाली है और उसके पिता महेंद्र भी एक शिक्षक हैं। सिमरन शुरू से ही काफी मेधावी छात्रा रही है। पढाई के साथ-साथ महाविद्यालय में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में वह बढ़-चढ़ कर भाग लेती रही है। सिमरन की स्नातकोत्तर करते हुए ही शोध में काफी रुचि थी। साथ ही वे महाविद्यालय के भौतिकी विभाग की अनुसंधान प्रयोगशाला में भी कार्य सीखती थी। सिमरन ने रामजस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एसएसएनटीडी 21वें राष्ट्रीय सम्मेलन में शोध पत्र भी प्रस्तुत किया था। महाविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भी इन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

यह भी पढ़ें: Faridabad: हरियाणा और तेलांगना की सांस्कृतिक अदान प्रदान का केंद्र बना मानव रचना

इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कृष्णकान्त ने उन्हें पौधा भेंट करते हुए बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य ने कहा कि सिमरन ने आईआईटी में प्रवेश पाकर अग्रवाल महाविद्यालय का ही नहीं अपितु अपने माता-पिता, गांव एवं संपूर्ण जिले का नाम रोशन किया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रबंधन समीति के प्रधान देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही महाविद्यालय प्राचार्य के अथक प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.