Faridabad:आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फरीदाबाद में आयोजित किए जा रहे 75 दिवसीय मेगा इवेंट के तहत सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय अस्पताल के सभागार में नाटक बेसहारा औरत का मंचन किया गया। शनिवार को इवेंट का 45वां दिन था। मौके पर सर्वोदय फाउंडेशन की अध्यक्ष अंशु गुप्ता मुख्य रुप से मौजूद रही। सभागार में मौजूद दर्शकों द्वारा नाटक में अभिनय कर रहे कलाकारों की खूब सरहाना की गई।
नाटक बेसहारा औसत रुसी लेखक अंतोन चेखव की कहानी पर आधारित थी। इस नाटक का निर्देशन रोहित केसरी ने किया। नाटक में एक ऐसी औरत की कहानी को दिखाया गया है, जिसके पति को नौकरी से निकाल दिया गया है और उसकी सैलरी के पैसे काट लिए गए हैं। अपने पैसे पाने के लिए वह किस तरह बैंक कर्मियों को परेशान करती है। यह नाटक में बड़े हास्य ढंग से दिखाया गया।
यह भी पढ़ें:: Faridabad: एनआइटी में जल्दी खत्म होगी पानी की समस्या, निर्माणाधीन बूस्टर का दौरा
नाटक में रोहित केसरी, दीपक गर्ग, वरुण पासी व नरेश ठाकुर ने अभियन किया। संभार्य फाउंडेशन के डायरेक्टर अभिषेक देशवाल ने बताया कि हमने दो जून से 75 दिवसीय मेगा इवेंट की शुरूआत की थी, जो 15 अगस्त तक चलेगा। इसके तहत हम लगातार नाटक, म्यूजिक नाइट व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में कई नामी बॉलीबुड कलाकारों के नाटक इस इवेंट में देखने को मिलेंगे। मौके पर अजय यादव, आनंद सिंह भाटी, अपर्ण, संजय आदि मौजूद रहे।