Faridabad: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फरीदाबाद में आयोजित किए जा रहे 75 दिवसीय मेगा इवेंट के तहत सेक्टर 8 स्थित सर्वोदय अस्पताल के सभागार में नाटक विद लव आपकी सैयारा का मंचन किया गया। अभिनेत्री जूही बब्बर (Juhi Babbar) सोनी के इस नाटक में महिला सशक्तिकरण को दिखाया गया। इस मौके पर फरीदाबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रधान बीआर भाटिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
उल्लेखनीयह है कि संभार्य फाउंडेशन, सर्वोदय फाउंडेशन, एफआईए, जुनेजा फाउंडेशन नगर निगम फरीदाबाद के साथ मिलकर फरीदाबाद में 75 दिवसीय मेगा इवेंट आयोजित कर रहे हैं। इसके तहत हर सप्ताह नाटकों का मंचन किया जाता है। इसी क्रम में अभिनेता राज बब्बर की बेटी जूही बब्बर सोनी द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक विद लव आपकी सैयारा का मंचन किया गया। इस नाटक का आयोजन एकजुट थियेटर ग्रुप की तरफ से किया गया। नाटक में एक नए जमाने की महिला की कहानी को दिखाया गया, जिसका तलाक हो चुका है। तलाकशुदा महिलाओं को समाज में किस नजर से देखा जाता है, उसे किस तरह के तानों को सुनना पड़ता है और कैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, यह सब बड़े ही उम्दा तरीके से नाटक में दिखाया गया। जूही बब्बर सोनी ने नाटक में सैयारा का किरदार निभाया जो बहुत ही भावुक व साहसी महिला है। उनके साथ अर्चित मारवाह, समिता जुवाटकर व आकाश चौधरी ने अभिनय किया। नाटक की प्रोडक्शन मैनेजर अनुश्री व टेक्निकल डायरेक्टर रवि मिश्रा रहे।
यह भी पढ़ें: Jholachhap:वेब सीरीज झोलाछाप की टीम पहुंची जेसी बोस यूनिवर्सिटी
संभार्य फाउंडेशन के डायरेक्टर अभिषेक देशवाल ने बताया कि इस इवेंट को चलते हुए 46 दिन पूरे हो चुके हैं। आने वाले दिनों में भी कई बड़े अभिनेताओं के नाटक देखने को मिलेंगे। इस शुक्रवार को अतुल सत्य कौशिक के नाटक प्रदेश रामायण, शनिवार को अभिनेता अनूप सोनी के नाटक बालीगंज 1990 और रविवार को कविता कौशिक व काम्या पंजाबी के नाटक पायजामा पार्टी का मंचन किया जाएगा। मौके पर जगत मदान, अंशु गुप्ता, रोटरी अर्थ से पल्लवी अग्रवाल, अजय नेजा, साधना, प्रीति अग्रवाल, नुपूर केतन, अणू, सुदिति, मेधा गुप्ता, पूजा गुप्ता व रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद हेरिटेज की टीम मौजूद थी।