Faridabad: फरीदाबाद जिले के गांव जवां की रहने वाली जानी मानी एथलीट प्रीति लांबा का चयन जर्मनी के बर्लिन में आयोजित होने वाली यूएसआइसी क्रास कंट्री चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। इस चैम्पियनशिप में देश का नाम रोशन करने के लिए प्रीति लांबा इन दिनों अभ्यास करते हुए खूब पसीना बहा रही है।
जिला एथलेटिक्स संघ, फरीदाबाद के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यवीर धनखड़ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जवां गांव की बेटी प्रीति लांबा जर्मनी के बर्लिन में होने वाली यूएसआईसी क्रास कंट्री चैंपियनशिप में जल्दी ही हिस्सा लेने जा रही है। यह प्रतियोगिता 13 से 16 जुलाई तक आयोजित होने जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रीति लांबा भारतीय रेलवे का प्रतिनिधित्व करते हुए वल्र्ड रेलवे गेम्स में भाग ले रही है।
ये भी पढ़ें: Faridabad: लापरवाही से हो रहे विकास कार्य बन सकते हैं विनाश का कारण
सत्यवीर धनखड़ ने बताया कि प्रीति लांबा दक्षिण मध्य रेलवे विजयवाडा में हेड क्लर्क के पद पर कार्यरत है। वल्र्ड रेलवे गेम्स के लिए पंजाब के कपूरथला में हुई रेलवे ट्रायल के आधार पर प्रीति का चयन किया गया है। इससे पहले भी प्रीति लांबा नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित दक्षिण एशियाई खेलों में अपना बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर चुकी हैं।
जिला एथलेटिक संघ फरीदाबाद के सचिव एडवोकेट ओमवीर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सत्यवीर धनखड़, मुख्य चयनकर्ता वीरेंद्र बिधुडी, महिला कोच अनु भाटी, सीमा बडग़ूजर, संगठन सचिव मनीष गिरी, तकनीकी अधिकारी साजिद हुसैन, घनश्याम, साधुराम दहनिया और कुलदीप ठाकुर ने जिले की एथलीट खिलाडी प्रीति लांबा को अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की।