फरीदाबाद की प्रीति लांबा ने गोल्ड मेडल जीत कर जर्मनी में फहराया तिरंगा

प्रीति लांबा ने जर्मनी के बर्लिन में आयोजित दस किलोमीटर की क्रॉस कंट्री दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है। प्रीति ने भारतीय रेलवे की तरफ से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।

Faridabad न्यूज़

Faridabad: जिला के गांव जवां में रहने वाली प्रीति लांबा ने एक बार फिर दुनियाभर में भारत का नाम रोशन कर दिया है। प्रीति लांबा ने जर्मनी के बर्लिन में आयोजित दस किलोमीटर की क्रॉस कंट्री दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है। प्रीति ने भारतीय रेलवे की तरफ से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। प्रीति की शानदार उपलब्धि को लेकर शहर के खिलाडिय़ों में काफी उत्साह है।

एथलेटिक्स हरियाणा के मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड के अनुसार 13 जुलाई से 16 जुलाई तक बर्लिन (जर्मनी) में आयोजित हुई वल्र्ड रेलवे गेम्स में प्रीति लांबा ( फरीदाबाद) ने भारतीय रेलवे की तरफ से खेलते हुए व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और सोनिका (भिवानी) ने व्यक्तिगत कांस्य पदक जीतकर भारत और एथलेटिक्स हरियाणा का नाम रोशन किया। टीम स्पर्धा में भी भारतीय महिला एवं पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया।

ये भी पढ़ें: Faridabad: पर्यावरण संरक्षण के लिए किचन गार्डनिंग को बढ़ावा देना जरूरी

सत्यवीर धनखड ने बताया कि प्रीति लांबा ( फरीदाबाद ) और सोनिका ( भिवानी )का वल्र्ड रेलवे गेम्स के लिए कपूरथला ( पंजाब ) में हुई रेलवे ट्रायल के आधार पर चयन किया गया था। प्रीति लांबा के कोच रोशन लाल मलिक निवासी जवां गांव ने बताया कि प्रीति में बचपन से ही अपनी मंजिल को पाने का जुनून था। इसी जुनून की बदौलत वल्र्ड रेलवे गेम्स एकल स्वर्ण और टीम स्वर्ण पदक जीता। सोनिका (भिवानी) के कोच रमेश सिंधु महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के एथलेटिक कोच ने बताया कि सोनिका उनके पास पिछले पांच वर्षों से नियमित अभ्यास कर रही है और दक्षिण मध्य रेलवे में जूनियर क्लर्क के पद पर कार्यरत रहते हुए रेलवे को अपनी खेल उपलब्धि देकर एमडीयू के खेल परिसर में लगातार अभ्यासरत है।

रमेश सिंधु ने बताया कि सोनिका ने अपने पढाई सत्र के दौरान एमडी यूनिवर्सिटी, रोहतक को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक देने का कार्य किया है। एथलेटिक्स हरियाणा के अध्यक्ष और वर्तमान ऐलानाबाद विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला (सिरसा), कार्यकारी अध्यक्ष हनुमान सिंह भादू (हिसार), महासचिव राजकुमार मिटान (पानीपत), एम डी यू रोहतक के खेल निदेशक डाक्टर डीएस ढुल और उपकुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह ने राज्य की पदक विजेता एथलीट खिलाडियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.