आपसी सहमति से जमीन देने वाले किसानों को मिलेगा बढ़ा हुआ मुआवजा

मुआवजे की दरों में दस फीसदी की बढ़ोत्तरी, 4125 रुपये प्रति वर्गमीटर मिलेगा अब

न्यूज़

Greater Noida – ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में आपसी सहमति से जमीन देने वाले किसानों के मुआवजे में बढ़ोतरी किया जाने का निर्णय लिया गया. प्राधिकरण ने आपसी सहमति से जमीन देने वाले किसानों के लिए वर्ष 2023-24 में मुआवजे/प्रतिकर की मौजूदा दर में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है.

मुआवजे की पुरानी दर 3750 रुपये प्रति वर्गमीटर को बढ़ाकर अब 4125 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दिया गया है. मौजूदा दर में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी के रूप में 375 रुपये प्रतिवर्ग मीटर बढ़ाया गया है. पिछले साल भी प्राधिकरण ने मुआवजे में 250 रुपये की वृद्धि की थी.

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में भूखंडों की दरों में 15 फीसदी बढ़ोत्तरी

हाल ही में प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के साथ बैठक में किसानों ने मुआवजे की दर में वृद्धि की मांग की थी. ग्रेटर नोएडा में बढ़ते निवेश के चलते बाहरी कम्पनिया व लोग आना चाह रहे हैं. चेयरमैन ने दरों में वृद्धि पर सहमति देते हुए जमीन खरीदने की गति तेज करने के निर्देश दिए हैं.

विदित हो कि नोएडा एयरपोर्ट का दूसरा चरण, फिल्म सिटी, मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब और मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब समेत कई बड़ी परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. औद्योगिक विकास के लिए भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आठ नए सेक्टरों को विकसित करने के लिए प्रयासरत है.

इन परियोजनाओं के लिए किसानों से सीधे जमीन खरीदी जा रही है. किसानों की मांग और जमीन की बाजार दरों में वृद्धि को देखते हुए मुआवजा /प्रतिकर की दरों में वृद्धि करने का फैसला लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.