दिल्ली में दो जगह लगी आग, एक की मौत

दिल्ली में दो स्थानों पर आग लगने की घटना की सूचना आई है। एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है।

न्यूज़
Fire broke out at two places in Delhi, one dead

Delhi: पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक इमारत में आग लग गई। आग लगने की इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बचाव कार्य के दौरान सात लोगों को इमारत से बाहर निकालने में कामयाबी पाई। हादसे में एक व्यक्ति काफी बुरी तरह से झुलस गया है, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

अग्निशमन विभाग के अनुसार, जिस इमारत में आग लगी है, उसमें एक फैक्ट्री चलती थी। इमारत की पहली मंजिल, जहां से आग की शुरुआत हुई है, वहां बिजली के काफी सारे सामान रखे थे।

बवाना में भी लगी आग

बृहस्पतिवार को मुस्तफाबाद में आग लगने की घटना से करीब दो घंटे पहले ही बाहरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में भी आग लग गई थी। यह आग इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी थी।  देखते ही देखते इस आग ने पूरी इमारत को चपेट में लेना शुरू कर दिया। आग पर काबू पाने में दमकल की 17 गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अभी तक यहां किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

किसी भी इमारत को अग्निशमन विभाग की एनओसी नहीं

अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग का कहना है कि दोनों ही इमारतों को अग्निशमन विभाग की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी नहीं किया गया है। बावजूद इन इमारतों में व्यवसायिक गतिविधियां  कैसे चल रही थी, यह जांच का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.