Janakpuri: दिल्ली में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा घटना जनकपुरी की है। यहां डिस्ट्रिक्ट सेंटर में एक बहुमंजिला इमारत की 11 वीं मंजिल पर स्थित एक कार्यालय में आग लग गई। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और इमारत में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। मामले की तहकीकात चल रही है।
मौके पर भेजी गई दमकल की 11 गाड़ियां
अग्निशमन विभाग के अनुसार सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके पर नजदीकी दमकल केंद्र से गाड़ियां भेजे जाने का सिलसिला शुरू हो गया। एक के बाद दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर भेजी गई। जिस जगह आग लगी वहां मेडिकल का काम होता था। दुर्घटना के समय इमारत में चार लोग फंसे रह गए थे, दमकलकर्मियों ने इन्हें निकालने के लिए सीढ़ियां लगाई और इन्हें नीचे उतार लिया।
ये भी पढ़ें: Janakpuri के इन बायो टॉयलेट का नहीं हो रहा इस्तेमाल, DDA को नहीं फिक्र
बगल की छत पर उतारा लोगों को
जिस इमारत में आग लगी थी, उसके नजदीक ही एक नौ मंजिला इमारत है। दमकलकर्मी नौ मंजिला इमारत की छत पर पहुंचे और यहां से सीढ़ियां लगाकर इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकालने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने दमकलकर्मियों के मेहनत की काफी तारीफ की।
कुछ ही दिन पहले ही जनकपुरी में लगी थी आग
अभी सात जुलाई को जनकपुरी बी 1 स्थित एक इमारत में आग लग गई थी। जब आग लगी थी, तब इमारत में काफी लोग मौजूद थे। लेकिन दमकलकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी लोगों को बाहर निकाला था।