Delhi: दिल्ली में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर का है। यहां एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई। जिस वक्त आग लगी, तब इमारत में करीब एक दर्जन लोग फंसे थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने सभी को बाहर निकाला। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
पहली मंजिल पर लगी आग
अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग की सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके पर दमकल की पांच गाड़ियों को आग पर काबू व इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकालने को भेजा गया। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने से पहले इमारत में फंसे लोगों को सीढ़ी से नीचे उतारा और आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें: Delhi: विकासपुरी में अपनों की याद में पौधे लगाने का बढ़ रहा चलन
प्लास्टिक के सामान से शुरु हुई आग
स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत की पहली मंजिल पर एक पीजी बना हुआ है। इसके नीचे प्लास्टिक का सामान रखा है। अंदेशा है कि प्लास्टिक के सामान से ही आग भड़का। लेकिन प्लास्टिक के सामान में आग कैसे लगा, इसके बारे में अभी पता किया जा रहा है।
न्यू अशोक नगर स्थित इमारत में आग, 12 लोग निकाले गए सुरक्षित#Fire #Alert #BREAKING pic.twitter.com/80rI0Jk4K8
— CitySpidey (@cityspideyhindi) July 19, 2022
धुएं में फंसे थे लोग
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग बेशक पहली मंजिल पर लगी थी, लेकिन इससे निकलने वाला धुआं पूरी इमारत में फैल गया। यह धुआं एकदम गाढ़ा था, जिस कारण अंदर फंसे लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी। बता दें कि हाल फिलहाल दिल्ली में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इनमें जनकपुरी में दो जगह आग लगी, जिसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इसके अलावा कनॉट प्लेस स्थित एक कैफे में आग लग गई। गनीमत यह रही कि इन घटनाओं में किसी की मौत नहीं हुई। कुछ लोग घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।