ग्रेटर नोएडा : – ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसाइटी के आईजीएल टावर की लिफ्ट में शनिवार को पांच लोग लगभग 25 मिनट तक फंसे रहे. आरोप लगाया गया कि लिफ्ट में इमरजेंसी अलार्म की सुविधा नहीं थी, पंखा नहीं चलने के कारण फसे हुए 5 लोगों को काफी घुटन हो रही थी.
इस मामले में @siddharth2596 ट्विटर हैंडल से शनिवार रात 10.17 मिनट पर मुख्यमंत्री योगीनाथ, नोएडा पुलिस को टैग कर एक विडियो भी वायरल किया गया.
घुटन हो रही बचाव, फिर अटकी लिफ्ट
एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसाइटी में अटकी लिफ्ट। अचानक दो फ्लोर के बीच रुकी लिफ्ट, करीब 25 से 30 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे पांच लोग, गर्मी व घुटने से हुआ बुरा है। महिलाएं लगा रही मदद की गुहार।@Live_Hindustan @myogiadityanath .@noidapolice pic.twitter.com/e9RYt2bDnC— Siddharth Agarwal 🇮🇳 (@siddharth2596) April 22, 2023
लगभग 25 मिनट तक लिफ्ट में फसे रहे इन लोगों को सोसाइटी वालों की मदद से बाहर निकाला गया. सोसाइटी के लोगों ने बताया कि आईजीएल टावर की लिफ्ट में शनिवार दोपहर दो महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चा ग्राउंड फ्लोर से ऊपर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक बिजली कट गई और एक झटके के साथ लिफ्ट दो फ्लोर के बीच में रुक गई.
लिफ्ट का पावर बैकअप न होने के कारण लिफ्ट वहीं पर अटकी रही. सहायता के लिए लिफ्ट में फसे लोग काफी देर तक लिफ्ट को पीटते रहे, लेकिन लिफ्ट खोलने कोई मदद के लिए आगे नहीं आ पाया. लिफ्ट में फंसे पांचों लोगों के जोर-जोर से शोर मचाने पर एक फ्लोर से निवासी आए और उन्होंने सहायता के लिए सोसायटी के लोगों को बुलाकर सब की मदद से लिफ्ट का गेट खोलकर सभी को बाहर निकाला.
आरोप है कि लिफ्ट में फंसीं महिलाएं गर्मी और घुटन से परेशान हो गईं. हाल ही में लिफ्ट में फंसने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.