Greater Noida- सोमवार को, बदलते मौसम में मच्छरों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए #GNIDA द्वारा परिक्षेत्र में फॉगिंग (fogging) प्रारंभ किया गया. ग्रेटर नोएडा के ग्राम सादोपुर, सलेमपुर गुर्जर, लडपुरा, दलेलगढ़ आदि विभिन्न जगहों में कीटनाशक का छिड़काव प्रारंभ किया गया.
इस अवसर पर GNIDA के अधिकारी – कर्मचारियों की ओर से लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी जनसामान्य से निवेदन है कि अपने आसपास पानी एकत्रित न होने दें, न ही मच्छर पनपने दें . परिसर में स्वक्षता बनाये रखें.
ये भी पढ़ें: नोएडा में मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण की पहल शुरू
वहीँ दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में अब तक फॉगिंग प्रारंभ न होने व मच्छरों के प्रकोप की शिकायतों को अनदेखा करने से स्थानीय नागरिक नाराज़ दिखाई दे रहे हैं. इस बारे में लोग आरोप लगा रहे हैं कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों में मच्छर लोगो का खून पी रहे है ,
स्थानीय लोगों द्वारा फॉगिंग की मांग की जा रही है, अब तो पीड़ित निवासी अधिकारियों को ट्विट करके फॉगिंग कब होगी जैसे सवाल पूछ रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता सुभाष ने ट्विट करते हुए आरोप लगाया है कि Greater Noida beta 1 में इस सीजन में कोई फॉगिंग नही हुआ हैं.