Dwarka: क्या द्वारका क्या विकासपुरी, कहीं काम के नहीं हैं फुटपाथ

पैदल यात्रियों के लिए पूरी योजना से मुख्य सड़कों के किनारे फुटपाथ बनाए गए, लेकिन अधिकांश स्थानों पर फुटपाथ का इस्तेमाल राहगीरों के अलावा हर कोई कर रहा है।

Delhi न्यूज़

Dwarka: पैदल यात्रियों के लिए पूरी योजना से मुख्य सड़कों के किनारे फुटपाथ बनाए गए, लेकिन अधिकांश स्थानों पर फुटपाथ का इस्तेमाल राहगीरों के अलावा हर कोई कर रहा है। कुछ जगह जहां अतिक्रमण की समस्या नहीं है, वहां लापरवाही का घुन फुटपाथ को किसी के इस्तेमाल के लायक नहीं छोड़ता है।

द्वारका में मेनहोल के ढक्कन गायब

उपनगरी द्वारका में विभिन्न स्थानों पर बनाए गए फुटपाथ कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं। कुछ जगहों पर फुटपाथ पर बने मेनहोल खुले पड़े हैं। इनके ढक्कन महीनों से गायब हैं। खतरनाक बन चुके इन फुटपाथ पर अब लोग चलने से कतराने लगे हैं। सेक्टर 10 मेट्रो स्टेशन से पुलिस उपायुक्त कार्यालय की ओर जाने के क्रम में फुटपाथ पर कई जगह मेनहोल के ढक्कन खुले नजर आते हैं। द्वारका सेक्टर 19 में प्रस्तावित फुटबाल स्टेडियम के सामने स्थित कमांड टैंक के किनारे से द्वारका सेक्टर 23 जाने वाली सड़क के किनारे फुटपाथ पर दर्जनों जगह खुले मेनहोल हादसों को दावत दे रहे हैं। करीब एक किलोमीटर के बीच 50 स्थानों पर मेनहोल के ढक्कन खुले पाए गए। यह फुटपाथ गहरे नाले के ऊपर बनाया गया है। आसपास से गुजरने वाले लोगों ने बताया कि महीनों से ऐसी स्थिति बनी हुई है। उधर, गुड़गांव की ओर जाने वाली सड़क संख्या 224 के किनारे फुटपाथ का भी यही हाल है। यहां गहरे नाले के बीच में बने मेनहोल के ढक्कन दर्जनों जगहों से नदारद हैं। यह सड़क यातायात के लिहाज से काफी व्यस्त है।

यह भी पढ़ें: Dwarka: निशात अपार्टमेंट में लोगों ने लगाए पौधे

विकासपुरी

विकासपुरी में पार्किंग

विकासपुरी की बात करें तो यहां भी फुटपाथ का इस्तेमाल अतिक्रमणकारी अपने सहूलियत के हिसाब से करते हैं। कहीं दुकानें चल रही हैं तो फुटपाथ का इस्तेमाल लोग गाड़ियां खड़ी करने के लिए करते हैं। अब स्थानीय लोगों का कहना है कि फुटपाथ का जब इस्तेमाल राहगीर ही नहीं कर पा रहे हैं तो भला इसके रहने का क्या मतलब?

उत्तम नगर

उत्तम नगर में दुकानदारों ने घेरा

उत्तम नगर की बात करें तो यहां फुटपाथ पर दुकान सजती हैं और सड़क पर लोग पैदल चलते हैं। किसी समय यहां आने पर यह पता नहीं चलेगा कि यहां सड़क किनारे फुटपाथ भी है या नहीं। जबकि सड़क के निर्माण के साथ ही दोनों तरफ फुटपाथ का निर्माण होता है। लेकिन वह फुटपाथ पैदल पथ की जगह दुकान के रुप में इस्तेमाल हो रहा है। इसको खाली कराने में प्रशासन के द्वारा कभी दिलचस्पी नहीं दिखाई जाती है। राहगीर सड़क पर चलने को मजबूर है। लंबे समय से यह समस्या है। फुटपाथ की बदहाली से लोग परेशान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.