ग्रेनोवेस्ट में पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताये पर्यावरण संरक्षण के मंत्र

सामूहिक चेतनासे रख सकते हैं पर्यावरण को बेहतर

Delhi Greater Noida न्यूज़

Greater Noida – ग्रेनो वेस्ट नेफोमा व देविका वेलफेयर एसोसिएशन के आह्वान पर रविवार को सामाजिक कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, खेल, क्षेत्र के विकास और एजुकेशन को आगे बढ़ाने के लिए एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर औद्योगिक विकास विभाग के सचिव व पूर्व जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम में देविका सोसाइटी,अन्य सोसाइटी व नेफोमा सदस्यों ने भाग लिया. सोसाइटी निवासियों ने बीएन सिंह से सामाजिक कल्याण, पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रश्न पूछे जिसका उन्होंने लोगों का समाधान करते हुए जबाब दिया. कार्यक्रम में चर्चा काफी सकारात्मक रही.

कार्यक्रम में नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान और बिसरख के पूर्व ब्लाक प्रमुख रूप सिंह भाटी , देविका वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन दिनेश चंद्र झा, अध्यक्ष मुकुल मिश्रा आदि ने मुख्य अतिथि बीएन सिंह का स्वागत किया.

Also read: कोरोना में ध्यान व् योग रख सकते हैं आपको स्वस्थ्य

उपस्थितों को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाधिकारी बी एन सिंह ने कहा कि हम लोग अपना एक सामूहिक चेतना के द्वारा कैसे पर्यावरण को बेहतर रख सकते हैं, कैसे अपने समाज के प्रति जागरूक हो सकते हैं, किस तरह के कदम उठा कर के हम लोग अपने इन्वायरमेंट को और बेहतर कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सोरखा और अन्य जगहों पर हमने डेंस फारेस्ट बनवाया, वह एक उदाहरण है.

बैठक में नेफोमा टीम से उमेश सिंह, मुकेश माथुर, आशीष बंशल, प्रवीण गोयल, अनीता बासु, अवनीश व देविका वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी अमित सिंह, अरविंद पांडेय, आशीष कुलकर्णी, आनंद सिंह, कमल जी, राजीव विश्वकर्मा, चन्द्रशेखर गुप्ता, एम एस रावत, ब्रजेश कुमार, बी के उपाध्याय, चंदन तिवारी, गणेश दत्त शर्मा, सत्येंद्र मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.