नोएडा में मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण की पहल शुरू

नोएडा के एडीसीपी ने सेंटर का उद्घाटन किया है

न्यूज़

नोएडा : – नोएडा में जरूरतमंदों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण देने की पहल की गई है. नोएडा सेक्टर 53 में रजनी गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट और नवर्जा युवा संस्थान के संयुक्त प्रयास से इस प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत हुई.

इन संस्थानों की ओर से  गिझौर गांव में सेक्टर 53 में एक कंप्यूटर शिक्षण केंद्र शुरू किया गया है. नोएडा के एडीसीपी शक्ति अवस्थी और वरिष्ठ प्रबंधक विजय रावल ने निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया.

इस अवसर पर उपस्थितों को मार्गदर्शन करते हुए नोएडा के एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने कहा, ‘आज के दौर में कंप्यूटर शिक्षा हर किसी के लिए जरूरी है.  कंप्यूटर शिक्षा रोजगार पाने में भी सहायक है, क्योंकि ज्यादातर कंपनियां कंप्यूटर जानने वालों को ही नौकरी पर रखती हैं. एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने उपस्थितों से इस पहल का लाभ लेने की बात कही.

इस कार्यक्रम का आयोजन व देखरेख  डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह ने की. . इस मौके पर नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश गोयल, रामशरण गौर, देवेंद्र मित्तल, डीके सिंघल, अनमोल सहगल, डॉली शर्मा और राहुल अवाना आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.