गौतम बुद्ध नगर जिला स्वास्थ्य सेवाओं में पहले दस में बनायें अपना स्थान – जिला अधिकारी मनीष वर्मा

28 मई से संचालित होने वाले पल्स पोलियों अभियान में प्रत्येक पात्र बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलायी जाये

Greater Noida Noida न्यूज़ सेहत

GautamBuddha Nagar : – जन सामान्य को स्वास्थ्य सेवाओं (Health Services) का भरपूर लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति- शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई.

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों को जनपद में बहुत ही माइक्रो प्लान के साथ संचालित किया जाए ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जन-जन तक सरलता के साथ पहुंच सके.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं शासी निकाय के अधिकारियों के द्वारा सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है, सभी अधिकारी गण एवं चिकित्सक गण अपनी-अपनी ड्यूटी पर निर्धारित समय पर उपस्थित होकर सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने की दिशा में विशेष प्रयास सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें: दो हजार के नोट बदलने के लिए गौतम बुद्ध नगर जिले के बैंक है सज्ज

जननी सुरक्षा योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर संस्थागत प्रसव पर विशेष जोर देते हुए जिलाधिकारी ने इस कार्यक्रम का ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोई भी गर्भवती महिला एवं पात्र बच्चे सरकार के टीकाकरण अभियान से वंचित न रहने पाए.

टीकाकरण अभियान में आशा सहायिकाओं का भरपूर सहयोग लिया जाए. इस तरह के अभियान संचालित किये हाएं कि सरकार के इन सभी कार्यक्रमों का जनपद के सभी बच्चों को भरपूर लाभ प्राप्त हो सके.

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा अपने कार्यो में लापरवाही बरती जा रही है, उनका वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण जारी करने की कार्यवाही अमल में लायी जायें.

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य से सम्बन्धित संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक शत् प्रतिशत पंहुचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए जनपद को प्रदेश की रैकिंग में पहले दस  स्थान पर अपनी मौजूदगी निश्चित करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने पल्स पोलियों अभियान के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुये कहा कि 28 मई से संचालित होने वाले पल्स पोलियों अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी कार्ययोजना समय रहते तैयार कर ली जायें, ताकि प्रत्येक पात्र बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलायी जा सकें.

जिलाधिकारी ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रगति रिपोर्ट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस योजना से कोई भी पात्र परिवार वंचित नहीं रहना चाहिए.

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डॉक्टर सुनील शर्मा, डीपीएम मंजीत कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिह यादव, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण, शासी निकाय के अधिकारी गण एवं अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.