GautamBuddha Nagar : – विकास कार्य में गतिशीलता लाने एवं प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने अचानक विकास भवन परिसर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारी को अपने-अपने कार्यालयों में समय से उपस्थित रहकर विकास कार्य में गतिशीलता लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जो जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, उनको सम्बंधित पात्र लाभार्थियों तक शत प्रतिशत पहुंचाने के लिए कार्य किया जाये.
जिलाधिकारी ने कार्यालय परिसर में साफ-सफाई पर विशेष फोकस रखने, कार्यालय की पत्रावलियों का मानकों के अनुसार रखरखाव करनेके आदेश किये.
ये भी पढ़ें: दो हजार के नोट बदलने के लिए गौतम बुद्ध नगर जिले के बैंक है सज्ज
उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित हैं, उनका 1 दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की जाए. इसके अलावा विकास भवन परिसर में जहां पर भी गंदगी पाई गई है, वहां पर साफ सफाई एवं विकास भवन के प्रवेश द्वार पर लगे एनआरएलएम काउंटर को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए गए.
1-विकास भवन स्थित कार्यालयों का दिनांक 22 मई 2023 को आकस्मिक निरीक्षण किया गया।।
2-जो भी अधिकारी कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाया गया उसका एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिया गया।
3 -जहां पर भी गंदगी पाई गई वहां पर साफ सफाई बनाये रखने के निर्देश दिए गए। pic.twitter.com/2NWPl2bzX9— DM G.B. Nagar (@dmgbnagar) May 23, 2023
इसी दौरान जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर उनको राज्य स्तर पर प्रथम रैंकिंग प्राप्त होने पर बधाई दी. डीएम के इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह तथा अन्य सभी अधिकारी गण उपस्थित रहे.