गाजियाबाद : – सेवियर पार्क सोसाइटी, गाजियाबाद के निवासियों द्वारा की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल सातवें दिन भी जारी रही. सोसाइटी की इस हड़ताल का न तो पुलिस प्रशासन और न ही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को कोई असर पड़ता दिखाई दे रहा है. स्थानीय नागरिकों की समस्या सुलझाने की जगह पुलिस द्वारा उन्हें हड़ताल छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
सेवियर पार्क सोसाइटी के निवासियों ने सिटीस्पायडी को बताया किया कि उनके मसलों को हल करने की बजाय, पुलिस बल प्रयोग करके उनके शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे विरोध प्रदर्शन को रोकने की कोशिश की जा रही है. इस सन्दर्भ में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने कहा है कि जब तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता तब तक सेवियर पार्क सोसाइटी के निवासी अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे.
सेवियर पार्क सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन उपाध्यक्ष कंचन अरोड़ा ने बताया, प्रशासन से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. प्रशासन सोसायटी के 25 पीड़ितों की शिकायतों को नजरअंदाज कर रहा है. उलटा यहाँ के रहने वालों को परेशान करने के लिए निवासियों के खिलाफ झूठी प्राथमिकी दर्ज की गईं हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस के दखल के बाद भी महिलाएं, बुजुर्ग और एओए के सदस्य अपनी मांग पूरी होने तक मंच पर डटे रहेंगे.
सेवियर पार्क सोसाइटी के निवासी संदीप वर्मा ने बताया, पुलिस ने हमें हड़ताल छोड़ने के लिए मजबूर किया. धारा 144 का हवाला देकर दवाब बनाया जा रहा है. हालांकि धारा 144 सार्वजनिक स्थानों पर लागू होती हैजबकि सोसायटी निजी संपत्ति है.
एओए कमेटी के एक सदस्य ने कहा कि जीडीए और प्रशासन ने इस मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उन्होंने नागरिकों और अन्य लोगों को एओए के साथ जुड़ने व अपना समर्थन देने का अनुरोध भी किया.