Dwarka: खुशखबरी, द्वारका निवासियों को नाले की बदबू से मिलेगी निजात

इस परियोजना के तहत न सिर्फ नाले की बदबू को दूर किया जाएगा बल्कि इसके किनारे पर ग्रीन बेल्ट, योगा शेल्टर, फुटपाथ, ओपन जिम लगाकर इसे आकर्षक रूप दिया जाएगा।

Delhi न्यूज़

Dwarka: उपनगरी द्वारका के निवासियों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। अभी उपनगरी से गुजरने वाले दो बड़े नालों ट्रंक ड्रेन संख्या 2 व 5 की बदबू से इसके किनारे पर बसी सोसाइटियों में रहने वाले लोग परेशान हैं, लेकिन आने वाले दिनों में यहां से बदबू नहीं बल्कि फूलों की खुश्बू निकलेगी। डीडीए ने दोनों ट्रंक ड्रेन के विकास की योजना तैयार की है। इस परियोजना के तहत न सिर्फ नाले की बदबू को दूर किया जाएगा बल्कि इसके किनारे पर ग्रीन बेल्ट, योगा शेल्टर, फुटपाथ, ओपन जिम लगाकर इसे आकर्षक रूप दिया जाएगा।

ऐसा आकर्षक रूप कि यहां न सिर्फ नाले के किनारे स्थित साेसाइटियों में रहने वाले लोग बल्कि दूर दूर से लोग यहां सैर के लिए आएंगे। उपनगरी के विकास से जुड़े संगठन द्वारका फोरम के सदस्यों ने इस विषय पर डीडीए के मुख्य अभियंता से बात की। बैठक में मुख्य अभियंता एके अग्रवाल, फोरम के अध्यक्ष सुशील कुमार, महासचिव अरविंदर सिंह छतवाल, पी मेनन, कौशल खन्ना, अनिल कुंद्रा सहित अनेक व्यक्ति मौजूद थे। फोरम के सदस्याें को मुख्य अभियंता ने और भी विकास कार्यों की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: Dwarka: खानपान के शौकीनों के लिए द्वारका में चल रहा स्ट्रीट फेस्ट

ऐसे दूर होगी बदबू

योजना के तहत डीडीए दोनों ट्रंक ड्रेन में गिरने वाले नालियों के पानी को जगह जगह रोकेगी। इसके बाद जगह जगह बने एसटीपी उसे शुद्ध किया जाएगा। इस शुद्ध पानी को ही ट्रंक ड्रेन में छोड़ा जाएगा। इससे बदबू दूर होने के साथ ही साथ पानी की गुणवत्ता भी बढ़ेगी। इसमें जलीय जीव आसानी से पनप सकेंगे। नाले के आसपास का पर्यावास सुधरेगा।

करीब 10 एसटीपी का होगा निर्माण

योजना के तहत दोनों ट्रंक ड्रेन को छोटे छोटे कमांड एरिया में बांटा जा रहा है। प्रत्येक कमांड एरिया के पानी को ड्रेन में गिरने से पहले एक टैंक में इकट्ठा किया जाएगा। इस टैंक में इकट्ठा किए गए पानी को एसटीपी से गुजारा जाएगा। दोनों ट्रंक ड्रेन के लिए कमांड एरिया बना लिए गए हैं। प्रत्येक कमांड एरिया में एक एसटीपी लगाया जाएगा।

बनाया जाएगा वाटरफ्रंट

डीडीए अभियंताओं का कहना है कि नाले पर वाटर फ्रंट बनाया जाएगा। इस फ्रंट के तहत जगह जगह पार्क, बैठने की जगह, पाथ वे, जनप्रसाधन सुविधाएं का विकसित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.