Greater Faridabad: डीपीएस-लॉर्ड कृष्णा रोड के गड्ढे साबित हो रहे हैं जानलेवा

ग्रेटर फरीदाबाद की कई सड़कों की हालत खस्ता है, लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा बुरी स्थित सेक्टर 80 के डीपीएस चौक से लॉर्ड कृष्णा चौक तक जाने वाली सड़क की है। इस पूरी की पूरी सड़क पर गहरे गहरे जानलेवा गड्ढे बने हुए हैं।

Faridabad न्यूज़

Greater Faridabad: सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद शहर की ज्यादातर सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं। सबसे ज्यादा बुरी स्थिति हाल ही के कुछ सालों में विकसित हुए ग्रेटर फरीदाबाद की है। वैसे तो ग्रेटर फरीदाबाद की कई सड़कों की हालत खस्ता है, लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा बुरी स्थित सेक्टर 80 के डीपीएस चौक से लॉर्ड कृष्णा चौक तक जाने वाली सड़क की है। इस पूरी की पूरी सड़क पर गहरे गहरे जानलेवा गड्ढे बने हुए हैं। वहीं रात के समय इस सड़क की ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें बंद होने से यह जानलेवा साबित होने लगती है। इसकी वजह से आसपास की दर्जनों सोसायटियों में रहने वाले लोगों को
परेशानी हो रही है। लोगों द्वारा शिकायत करने पर मरम्मत कराने की बजाए मिट्टी भरने की खानापूर्ति हो रही है। यह भी पढ़ें : Faridabad: 125 करोड़ से बन रहे एनआईटी बस अड्डे में होगा व्यवसायिक हब 

जानलेवा सड़क के गड्ढे

ग्रेटर फरीदाबाद को विकसित करते समय एचएसवीपी द्वारा अन्य कई प्रमुख सड़कों के साथ साथ डीपीएस चौक से लॉर्ड कृष्णा चौक तक जाने वाली करीब एक किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण भी करवाया गया था, लेकिन घटिया सामाग्री के इस्तेमाल और देखरेख के अभाव में यह सड़क फिलहाल बुरी तरह टूट चुकी है। सेक्टर 80 से गुजर रही इस सडक़ से ग्रेटर फरीदाबाद की दर्जनों सोसायटियों के निवासियों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन सड़क पर जगह जगह बने गहरे गहरे गड्डों के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा नहीं है कि सड़क पर सिर्फ एक आध जगह ही गड्ढों हों। यह सड़क पूरी की पूरी गड्ढों से भरी पड़ी है। सड़क के निर्माण के दौरान लॉर्ड कृष्णा चौक के कट के पास सीवर का एक मैनहॉल सड़क से काफी ऊंचा बना दिया गया था। दुर्घटनाओं का खतरा देखते हुए लोगों द्वारा शिकायत करने पर मैनहॉल को ठीक करने की बजाए उस कट को मिट्टी और मलवा डाल कर बंद कर दिया। यह भी पढ़ें : ग्रेटर फरीदाबाद के एसआरएस चौक पर लगने वाले जाम से परेशान हैं लोग

मरम्मत की बजाए सिर्फ खानापूर्ति

डीपीएस- लॉर्ड कृष्णा चौक रोड पर इन दिनों बरसात आने से सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर गया है। ऐसे में यह गड्ढे वाहन चालकों को दूर से नजर नहीं आते। जिसके कारण आए दिन लोगों के वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे है तो कई बार दोपहिया वाहन चालक गड्ढों की वजह से गिरकर घायल हो रहे हैं। रात के समय इस सड़क पर स्थिति काफी खतरनाक हो रही थी। जिसे देखते हुए आसपास की सोसायटियों में रहने वाले लोगों द्वारा इस सड़क की मरम्मत के लिए शिकायत की जा रही थी, लेकिन प्रशासन ने रविवार को मरम्मत का काम तो शुरू करवाया है। मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही की जा रही है। सड़क पर बने सैंकड़ों गड्ढों की मरम्मत करने की बजाए इनमें मिट्टी और मलवा भरने का काम किया जा रहा है। एक बरसात के आते ही यह मिट्टी धुल कर बह जाएगी और फिर गड्ढे बन जाएंगे। इस सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रेटर फरीदाबाद के लोग धरना भी दे चुके हैं। विरोध प्रदर्शन करते समय लोगों ने खुद भी इन गड्ढों को भरा था। यह भी पढ़ें : Faridabad: अग्निशमन उपकरणों के अभाव में बारूद के ढेर पर बैठा है ग्रेटर फरीदाबाद

समस्याओं से पीस रहे लोग

एके गौड

ग्रेटर फरीदाबाद निवासी एके गौड का कहना है कि  शहर में चार एजेंसियां विकास कार्य कर रही है। पता  ही नहीं चलता कौन सी सड़क किसकी है। शिकायत करने पर एजेंसियां एक दूसरे की जिम्मेदारी बताकर पल्ला झाड़ लेती है। जिससे शहर में समस्याएं वैसी की वैसी बनी हुई है। आम आदमी पीसने के लिए मजबूर हो रहा है। जबकि पहले जिले की कमान तीन आईएएस के पास थी, वहीं अब जिले में 12 आईएएस अधिकारी तैनात हैं।

यह भी पढ़ें : Faridabad: भीषण गर्मी से राहत पर शहर की व्यवस्था बिगाड़ गई बरसात

यह भी पढ़ें : Faridabad: एनआइटी में जल्दी खत्म होगी पानी की समस्या, निर्माणाधीन बूस्टर का दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published.