Greater Noida। आज के दौर में पानी और बिजली ऐसी मूल-भूत सुविधाएं हैं, जिनके बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल है। हालांकि ग्रेटर नोएडा वैस्ट की ग्रुप हाउसिंग सोसायटी मेफेयर रेजिडेंसी के निवासियों के लिए ये दोनों ही बुनियादी सुविधाएं अब दूर की कौड़ी होकर रह गई हैं।
सोसायटी के निवासी खराब पानी और अपर्याप्त बिजली के कारण आए दिन बीमार होते रहते हैं। लगभग सभी निवासियों के साथ कोई न कोई स्वास्थ्य समस्या बनी रहती है। इसके चलते वे काफी रोष में हैं और इन बुनियादी सुविधाओं के स्तर को सुधारने के लिए मांग उठा रहे हैं।
स्थानीय निवासियों ने इन समस्यों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है:
ना पीने का साफ़ पानी है न सुचारू बिजली
मेफ़ेयर में मचा है हाहाकार @UPGovt @myogiadityanath @PMOIndia @narendramodi please hame Marne se bachaiye hum mar jayenge ?na rera sunta hai na @OfficialGNIDA कृपया मदद करें https://t.co/WibVmPEitv@dgpup @2_noida @SHObisrakh @Uppolice pic.twitter.com/gsOwGAoQss— Mayfair Residency – Resident’s Association (@AoA_mayfair) April 28, 2022
ये स्थानीय निवासी सोशल मीडिया पर लगातार गुहार तो लगा रहे हैं, लेकिन इनकी समस्या संबंधित अधिकारियों द्वारा सुनी अभी तक नहीं गई है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पेयजल की गुणवत्ता इतनी खराब है, जिसके कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। बार बार बिजली कटौती और फ्लक्चुएशन के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि बार-बार बिजली की फ्लक्चुएशन के
कारण बिजली के उपकरण खराब हो रहे हैं।

सोसायटी के एक निवासी प्रीत बैजल कहते हैं, “वैसे तो हम 21 वीं सदी के भारत में रह रहे हैं, लेकिन हम यहां मूल-भूत सुविधाएं- पानी और बिजली के लिए भी तरस रहे हैं। पेय जल की स्थिति इतनी खराब है कि आरओ फिल्टर जल्दी-जल्दी खराब हो रहे हैं। लोगों को पानी से होने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। हम लोग अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं।”
दूसरे स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि छत पर लगे पानी के टैंक गंदे पड़े हैं। अरसे से उनकी सफाई का काम नहीं हो रहा है, जिस कारण आरओ फिल्टर जल्दी-जल्दी खराब हो रहे हैं। बच्चों को पेट की बीमारी का सामना करना पड़ रहा है। सोसायटी में बिजली की स्थिति भी बहुत चिंताजनक है। वैसे तो सोसायटी में 12 टावर हैं, लेकिन इनमें से आठ टावर पर अब भी काम चल रहा है। टावर ए, बी, सी और डी में करीब 70 परिवार रह हैं।

इसी सोसायटी के एक अन्य निवासी रवि चौधरी का कहना है कि साफ पानी यहां की एक बड़ी समस्या है। हम विगत दो वर्षों से बिजली और पानी की समस्याओं को उठा रहे हैं, लेकिन कोई हमारी बात सुनने के लिए तैयार ही नहीं है। हमारे कई बार शिकायत के बावजूद न तो ग्रेटर
नोएडा प्राधिकरण और न ही बिल्डर इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं।
सोसायटी के एक अन्य सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस सोसायटी में करीब 70 से ज्यादा परिवार रहते हैं और हर कोई सोसायटी के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर नाखुश है। सोसायटी अभी निर्माणाधीन है। केवल चार टावर काम कर रहे हैं और आठ टावरों का निर्माण
जारी है। जब बिल्डर अभी सिर्फ चार टावरों को साफ पानी और बिजली मुहैय्या नहीं करा पा रहा तो बाकी के 8 टावरों को कैसे संभाल पाएगा।
सिटी स्पाइडी ने मेफेयर रेजिडेंसी की बिल्डर टीम से बात करने की कोशिश की, लेकिन खबर लिखे जाने तक उनसे कोई बात नहीं हो पाई है।