Greater Noida – ग्रेनो प्राधिकरण द्वारा परिक्षेत्र के विभिन्न तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है. सिचाई व जल समस्या से निपटने के लिए तालाबों के जीर्णोद्धार की योजना बनाई गई है, जिसके तहत में ग्राम धूम मानिकपुर में स्थित तालाब की डिसिल्टिंग, बाउंड्री वॉल का निर्माण, मिनी आइलैंड विकसित करने आदि कार्य तेजी से कराए जा रहे है.
ग्रेनो प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी दी कि तालाबों के जीर्णोद्धार का कार्य अगले एक माह में पूरा किया जाएगा.
इस बीच गांव बिसरख के लोगों ने ग्रेनो प्राधिकरण द्वारा परिक्षेत्र के विभिन्न तालाबों के जीर्णोद्धार के निर्णय में ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि बिसरख गाँव के तालाबो पर ध्यान केंद्रित किया जाए क्योंकि इसके नियोजन न होने के कारण गांव वासियो के घरों में पानी भर रहा है जिससे गांव में मच्छर पैदा हो रहे हैं और गांव में बीमारियां तेजी से फ़ैल रही है.