द्वारका का क्षितिज रंगा गुलमोहर की लाली से!

इन दिनों द्वारका में हर तरफ गुलमोहर के पेड़ों पर लगे फूल बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। आइए देखते हैं, इस दिलचस्प नज़ारे की ही झलक, इन तस्वीरों के ज़रिये।

न्यूज़

Dwarka:  दिल्ली में जब इस समय रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने सभी का जीना दुश्वार किया हुआ है। इसी तपते मौसम में कुछ नज़ारे ऐसे भी हैं, जो हमारी आंखों को सुकून देते हैं। गर्मी के इसी मौसम में गुलमोहर (Gulmohar) के फूलों की खूबसूरती अपने शबाब पर होती है। अगर इस दिलकश नज़ारे को अपने आस-पास ही देखना हो तो द्वारका चले आइए। आजकर द्वारका में जिधर देखो, उधर गुलमोहर के पेड़ फूलों से लदे पड़े हैं, जो आंखों को बहुत राहत देते हैं।

उल्लेखनीय है कि गर्मी के इसी मौसम में गुलमोहर के वृक्षों पर फूल आते हैं और खासतौर पर द्वारका की इस मामले में खुशकिस्मती से किसी को भी रश्क हो सकता है। द्वारका में हर तरफ मुख्य सड़कों पर, पार्कों के किनारे एवं सोसायटियों में भी गूलमोहर के पेड़ पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं, जिन पर खिले लाल रंग के असंख्य फूल आंखों को सुकून देते हैं।

गुलमोहर के पेड़ों को लाल फूलों से लदा देखकर ऐसा लगता है कि कंक्रीट के इस जंगल में द्वारका के क्षितिज का रंग लालिमा से भर गया है। इन पेड़ों की तरफ एक बार देखकर ही आपका मन इस ओर खिंचा चला जाएगा।

Credit: CitySpidey
Credit: CitySpidey
Credit: CitySpidey
Credit: CitySpidey
Credit: CitySpidey

Leave a Reply

Your email address will not be published.