Faridabad शहर के बॉक्सर हर्ष गिल (Harsh Gill) ने बांग्लादेश के मुक्केबाज हीरा मीयां को नॉकआउट कर किया। मन में देश के लिए कुछ कर गुज़रने का जज़्बा हो और कड़ी मेहनत की जाए तो दुनिया में कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है। यह साबित कर दिखाया है फरीदाबाद शहर के सेक्टर 11 में रहने वाले अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर हर्ष गिल ने। हर्ष गिल एक व्यवसायी के पुत्र हैं, लेकिन उन्होंने ऐशोआराम की ज़िंदगी को छोड़ कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करने के लिए बॉक्सिंग के क्षेत्र में कदम रखा। अपनी मेहनत के बल पर आज वे बुलंदी की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं।

हर्ष गिल ने हाल ही में बांग्लादेश के मुक्केबाज़ हीरा मियां को धूल चटा कर देश का नाम रोशन किया है। हर्ष गिल अंर्तराष्ट्रीय बॉक्सर एवं बॉक्सिंग में पीएचडी डॉ. राजीव गोदारा के शिष्य हैं। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब (Dronacharya Boxing Club Faridabad) के मुक्केबाज हर्ष गिल ने बांग्लादेश, ढाका में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रोफेशनल बॉक्सिंग (International Professional Boxing) में बांग्लादेश के मुक्केबाज़ हीरा मियां को तीसरे राउंड में नॉकआउट कर खिताब पर कब्ज़ा किया । शुरू के दोनों राउंड में भारत के हर्ष गिल तथा बांग्लादेश के मुक्केबाज़ हीरा मियां का मुकाबला खींचता दिखाई दे रहा था और दोनों तरफ पंच एक-दूसरे पर लगातार चलाए जा रहे थे, लेकिन तीसरे राउंड में हर्ष गिल लगातार बांग्लादेशी मुक्केबाज़ पर हावी होते दिखाई दिए।
ये भी पढ़ें: अभी भी गुलज़ार हैं सूरजपुर के रिज़र्व वन और झील प्रवासी पक्षियों से
हर्ष गिल ने अपने मुक्कों की बौछार कर बंगलादेशी मुक्केबाज़ को तीसरे राउंड में धराशायी कर ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया। हर्ष गिल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर भारत का नाम रोशन किया है। वह सेक्टर 10 के.एल. दयानंद पब्लिक स्कूल स्थित द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब में प्रैक्टिस करते हैं। उनके कोच अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर डॉ. राजीव गोदारा हैं।
इससे पहले हर्ष कई बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक हासिल कर चुके हैं। उन्होंने 19 जुलाई, 2019 सर्बिया में आयोजित गोल्डन ग्लव्स ऑफ वोजवोडिना अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। जनवरी 2021 में नोएडा में आयोजित प्रोफेशनल बॉक्सिंग में भी जीत हासिल की थी। वे अभी तक बिना कोई मुकाबला हारे लगातार छह प्रोफेशनल फाइट जीत चुके हैं। राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने स्कूल नेशनल गेम्स 2018 असम में हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। ओपन नेशनल 2018 चंडीगढ़ में रजत पदक हासिल किया। ऑल इंडिया साईं नैशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2018 रोहतक में हुई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। खेलो इंडिया गेम्स 2018 दिल्ली में रजत पदक हासिल किया। साल 2018 में वे शहर के गवर्नर की तरफ से भी सम्मानित किए जा चुके हैं। पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। हर्ष गिल ने देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने का एक मकसद बना लिया।
हर्ष गिल एशियन टाइटल बाउट की तैयारी में जुट गए हैं। उनका अगला मुकाबला एशियन टाइटल के लिए होगा।