Delhi: विकासपुरी स्थित पूर्ति अपार्टमेंट (Poorti Apartment)में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन रविवार को किया गया था। शिविर का लाभ उठाने न सिर्फ पूर्ति अपार्टमेंट, बल्कि आस-पास स्थित कई अपार्टमेंट के लोग बड़ी संख्या में जुटे।
इस दौरान चिकित्सकों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ उन्हें उचित सलाह भी दी। शिविर का आयोजन पूर्ति अपार्टमेंट की प्रबंधन समिति (मैनेजिंग कमिटी) की ओर से किया गया था।
शिविर में आए चिकित्सक तिलक नगर स्थित त्यागी नर्सिंग होम (Tyagi Nursing Home) से पहुंचे थे। यहां महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ भी आई थीं, जिन्होंने शिविर में स्वास्थ्य जांच कराने आई महिलाओं को कई उपयोगी टिप्स भी दिए। इसके अलावा कान, नाक व गला विशेषज्ञ भी पहुंचे थे। यहां आए अधिकांश लोगाें ने रक्तचाप व मधुमेह की जांच कराई। कई लोगों ने यहां मौजूद दंत चिकित्सकाें से भी परामर्श लिया।
ये भी पढ़ें: Delhi: Hari Nagar स्थित शहीद ऊधम सिंह पार्क में बच्चों के लिए लग रही हैं Yoga Classes
इस आयोजन का विकासपुरी सीनियर सिटीज़न वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने भी लाभ उठाया। पूर्ति अपार्टमेंट मैनेजमेंट कमेटी के प्रेसिडेंट दर्शन सिंह पहवा व सचिव एसके जाटव ने बताया कि आज के दौर में हम सभी को समझना चाहिए कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। इस धन की हिफाज़त ज़रूरी है। ऐसा तभी होगा, जब हम समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं। यदि किसी बीमारी का अंदेशा हो तो फौरन चिकित्सक से सलाह लें। यदि बीमारी का वक्त रहते पता चल जाए तो इससे उपचार में आसानी होती है। इसी बात काे ध्यान में रखते हुए यहां शिविर का आयोजन समय-समय पर किया जाता है।
आयोजन में मैनेजिंग कमेटी के सभी सदस्यों का सक्रिय योगदान रहता है। शिविर आयोजन में सहायता करने वाली पीएलपी (पीपल लाइक पॉजिटिव) नेशन फर्स्ट की अचला मनोचा ने इस आयोजन की काफी सराहना की।