Health: ‘निगम आपके द्वार’ योजना के तहत दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) के डाबड़ी वार्ड में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का लाभ लगभग 200 व्यक्तियों ने उठाया। इस अवसर पर क्षेत्र की निगम पार्षद व निगम में स्थायी समिति की सदस्य रेखा विनय चौहान ने बताया कि डाबड़ी में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार के दिन निगम की एक विशेष गाड़ी (वैन) आती है। गाड़ी में चिकित्सक व इनके सहायक मौजूद रहते हैं। चिकित्सक लोगों की जांच तो करते ही हैं, साथ ही मुफ्त में दवा भी देते हैं।
क्षेत्र के निवासी पीएन झा ने बताया कि डाबड़ी वार्ड के लिए निगम द्वारा उपलब्ध कराई गई यह एक बेहतरीन सुविधा है। पहले लोग छोटी-मोटी बीमारियों के उपचार के लिए चिकित्सकों के निजी क्लीनिक का रुख़ करते थे। इसमें समय व पैसा दोनों खर्च होता था, साथ ही समाज के वंचित तबके के लोग इन ज़रूरी सुविधाओं का लाभ भी नहीं ले पाते थे, लेकिन जब से निगम की गाड़ी पहुंच रही है, लोगों को काफी सहूलियत हो रही है। कई लोग जो पहले बीमार होने के बाद मजबूरी के चलते झोलाछाप चिकित्सकों की सेवाएं लेते थे, उन्हें अब ऐसा नहीं करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बेहतर तो यह होता कि सप्ताह में एक दिन की बजाय इस वैन को कम से कम दो दिन इलाके में बुलाया जाता। निगम पार्षद रेखा विनय चौहान इस विषय में बताती हैं कि लोगों की इस मांग को निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा।
निगम आपके द्वार
इस योजना के तहत नगर निगम की कोशिश है कि निगम द्वारा उपलब्ध सेवाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को अधिक दूरी न तय करनी पड़े। इस बात को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले निगम ने घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित करना शुरू किया। पहले लोगों को कूड़ा फेंकने के लिए कूड़ा घर तक चलकर जाना पड़ता था, जो घर से काफी दूर पड़ता था। इसी तरह हाउस टैक्स जमा करने के लिए भी लोगों को काफी दूरी तय करनी पड़ती थी, लेकिन अब प्रत्येक मोहल्ले में समय-समय पर हाउस टैक्स शिविर लगाए जाते हैं, जहां लोग हाउस टैक्स आसानी से जमा कर देते हैं। इसी कड़ी के रूप में अब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी निगम की वैन मोहल्ले में जाकर शिविर लगाती है।