Noida: सेक्टर 70 स्थित पैन ओएसिस सोसाइटी (Pan Oasis Society) के निवासी रजिस्ट्री और बढ़े मेंटेनेंस के खिलाफ पिछले 22 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इनकी सुध लेने के लिए अभी तक न तो कोई प्रशासनिक अधिकारी आया और न हीं स्थानीय विधायक या सांसद। रविवार को कांग्रेस की नेता पंखुड़ी पाठक भी निवासियों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुई।
पैन ओएसिस सोसाइटी निवासी शम्भूशरण ने बताया कि रजिस्ट्री और बढ़े मेंटेनेंस के खिलाफ उनका प्रदर्शन 22 दिनों से जारी है नियमानुसार न तो सोसाइटी में एओए का चुनाव करवाया जा रहा है। न ही घरों की रजिस्ट्री करवाई जा रही है, पिछले 8 सालों से 100 लोगों की ही रजिस्ट्री हुई, जबकि सोसायटी में करीब 2000 परिवार रहते हैं। बाकी लोग अभी भी रजिस्ट्री के लिए बिल्डर के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं लेकिन बिल्डर हम लोगों कि एक नहीं सुन रहा है ।
उन्होंने कहा कि बिल्डर्स मनमानी तरीके से हर साल करोड़ों रुपए सोसायटी के निवासियों से मेंटेनेंस व जीएसटी के नाम पर डकार जाता है जिसके विरोध में सोसायटी के सैकड़ों निवासी पिछले 22 दिन से इस तपती गरमी में धरने पर बैठे हुए हैं, वही 22 दिन बीत जाने के बाद भी हमारी सुध लेने के लिए अभी तक न तो कोई प्रशासनिक अधिकारी आया और न हीं स्थानीय विधायक या सांसद। कांग्रेस की नेता पंखुड़ी पाठक निवासियों के साथ प्रदर्शन में जरूर शामिल हुई ।
ये भी पढ़ें: Noida: करोड़ों रुपए खर्च के बावजूद साइकिल ट्रैक योजना फाइलों में दफन
वही सोसायटी के लोगों का यह भी कहना है कि हम लोग अपनी शिकायत को जिला प्रशासन व नोएडा पुलिस से कर चुके हैं मगर अभी तक हम लोगों को कही से भी किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली है, लेकिन अब जब तक हम सोसायटी के लोगों की मांगों को नहीं माना जायेगा तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।