नोएडा : – नोएडा यातायात पुलिस ने सप्ताह में तीन दिन ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है. यातायात पुलिस के डीसीपी अनिल कुमार यादव ने जानकारी दी कि सोमवार को कर्कस आवाज वाले सभी प्रकार के हूटर, सायरन, प्रेशर हार्न और वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्म के खिलाफ अभियान प्रारंभ किया गया है.
इससे पहले नोएडा के एसीपी 3ने थाना सेक्टर-113 नोएडा क्षेत्रांतर्गत आने वाले मुख्य बाजारों, चौराहों, भीड़भाड़ वाले इलाके आदि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर, संदिग्ध वाहन/ व्यक्तियों की चैकिंग की.
@DCP_Noida @ACP3NOIDA द्वारा मय पुलिस बल के कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना सेक्टर-113 नोएडा क्षेत्रांतर्गत मुख्य बाजारों, चौराहों, भीड़भाड़ वाले इलाके आदि क्षेत्र में पैदल गश्त कर, संदिग्ध वाहन/ व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही है!@UPPolice @dgpup @noidapolice @noidatraffic pic.twitter.com/yu3ktFxVzk
— DCP_Noida (@DCP_Noida) April 24, 2023
वहीँ गार्डन गैलेरिया सेक्टर-38 पर कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए ड्रंकन-ड्राइविंग करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अभियान चलाया.
नोएडा में जगह जगह पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई. इस अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा खुली जगहों पर अवैध अतिक्रमण कर वाहन खड़े करने वाले कुल 341 वाहन चालकों के विरूद्ध ई-चालान की कार्रवाई भी की गयी.
नोएडा यातायात पुलिस की ओर से बुधवार को विपरीत दिशा, नो पार्किंग और प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा, जबकि शनिवार को शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
एसीपी ट्रेफ़िक प्रथम द्वारा सोमवार को हल्दौनी तिराहा कुलेसरा पर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं उपस्थित यातायात पुलिस कर्मियों को यातायात के सामान्य संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए .