दिल्ली के साकेत में देश के दुसरे एप्पल स्टोर का उद्घाटन, टिम कुक ने किया स्वागत

पहला स्टोर जिसमें बारह से अधिक भाषाओं में मिलेगी सेवा

Delhi न्यूज़ मनोरंजन

Apple Store Saket: दिग्गज टेक कंपनी एप्पल के सीईओ टिम कुक ने  गुरुवार को दिल्ली के साकेत में एप्पल स्टोर का उद्घाटन किया. भारत में यह दूसरा व दिल्ली का पहला एप्पल का आधिकारिक स्टोर है. हाल ही में सीईओ टिम कुक की उपस्थिति में मुंबई में एप्पल का पहला स्टोर खोला गया था.

दिल्ली में ऐपल का स्टोर साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में खुला है. ‘ऐपल साकेत’ नाम के इस स्टोर का डिजाइन दिल्ली के पुराने दरवाजों से प्रेरित है. इसमें प्रत्येक गेट शहर के इतिहास के एक नए अध्याय को दर्शाता है. सेलेक्ट सिटी वाक मॉल में खुला यह स्टोर 10,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है.

इस मौके पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने खुद आगे बढ़कर ग्राहकों का स्वागत किया. दिल्ली के साकेत स्टोर की ख़ास बात यह है कि कंपनी की रिटेल टीम में 70 से अधिक सदस्य हैं, जो देश के 18 राज्यों से हैं और अलग-अलग भाषाएं बोल सकते हैं.

टिम कुक ने अपने भारत दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मुलाकात की. इससे पहले मुंबई में भी टिम कुक ने उद्योगपतियों और फ़िल्मी हस्तियों से मुलाक़ात की थी.

आईफोन मेकर कंपनी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में निवेश करना चाहती है. भारतीय कानून व निति के मुताबिक भारत में प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग जरूरी थी और अब एप्पल अपने आइफोन की मैन्युफैक्चिंग करने के लिए तैयार है. कानून के तहत प्रोडक्ट्स का 30 प्रतिशत मेड इन इंडिया होना आवश्यक है.इसलिए भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चिंग के फैसले के बाद कंपनी को स्टोर खोलने की अनुमति मिली है. एक जानकारी के अनुसार कि टिम कुक ने भारत में कलपुर्जे की आपूर्ति के लिए अपने बेस को बढ़ाने में सरकार से समर्थन देने का अनुरोध किया है.

इससे पहले बुधवार को एप्पल के सीईओ टिम कुक लोधी रोड आर्ट्स डिस्ट्रक्ट पहुंचे. टिम वहां की आकषर्क दीवारों को देखकर काफी खुश हुए. उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसके बारे में ट्वीट करते हुए लिए लिखा कि लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट एक शानदार पब्लिक प्लेस है. टिम यहां एसटी प्लस आर्ट फाउंडेशन की टीम के साथ पहुंचे थे, इसी फाउंडेशन द्वारा यहां की दीवारों पर चित्रकारी का काम किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.