अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहे हैं इंदिरा पार्क निवासी

इस समस्या के समाधान को लेकर क्षेत्र के निवासियों ने पुलिस व अन्य सरकारी एजेसियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक के समक्ष गुहार लगाई, लेकिन समस्या यथावत बनी हुई है।

न्यूज़

नई दिल्ली। अतिक्रमण की समस्या से इंद्रा पार्क (Indira Park) कॉलोनी के निवासी लंबे समय से जूझ रहे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि इस समस्या के समाधान को लेकर क्षेत्र के निवासियों ने पुलिस व अन्य सरकारी एजेसियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक के समक्ष गुहार लगाई, लेकिन समस्या यथावत बनी हुई है।

बाहरी रिंग रोड के अहम हिस्से पंखा रोड़ से निकलकर जैसे ही आप इंद्रा पार्क में दाखिल होंगे आपका सामना यहां खड़ी रेहड़ियों व दुकानों से होगा। इनमें से किसी भी दुकानदार ने न तो निगम और न ही पुलिस से इसे यहां रेहड़ी लगाने की अनुमति ली है। लोगों का कहना है कि शाम के समय यहां से निकल पाना दूभर हो जाता है। पास ही एक ऑटो स्टैंड बना लिया गया है, कई लोग अब यहां गाड़ियों को खड़ा करके घंटों छोड़ देते हैं। इंद्रा पार्क आरडब्ल्यूए के प्रधान वीरपाल भाटी का कहना है कि अतिक्रमण की समस्या का स्थायी हल किया जाना चाहिए।

साइकिल ट्रैक का भी हाल सही नहीं

कॉलोनी के प्रवेश द्वार के पास ही साइकिल ट्रैक बना हुआ है, यहां भी गंदगी के ढेर जगह जगह लगे नजर आते हैं। लोगों का कहना है कि बाहरी व्यक्ति जब भी कॉलोनी में दाखिल होता है तो वह कॉलोनी के बारे में गलत छवि बना लेता है, क्योंकि यहां प्रवेश करते ही उसका सामना अफरातफरी से भरी स्थिति से होता है।

ये भी पढ़ें: Delhi: लेन नियमों की अवहेलना पर परिवहन विभाग सतर्क, परिवहन मंत्री खुद उतरे सड़क पर

कॉलोनी के प्रवेश द्वार को करें अतिक्रमण मुक्त

इंद्रा पार्क आरडब्ल्यूए के प्रधान वीरपाल भाटी कहते हैं कि लोक निर्माण विभाग व निगम को चाहिए कि वह कॉलोनी के प्रवेश द्वार को अतिक्रमण मुक्त करे और यहां का सौंदर्यीकरण भी करे। जिस तरह तिलक पुल के पास वर्टिकल गार्डन बनाए गए हैं, उसी तर्ज पर इंद्रा पार्क के प्रवेश द्वार पर भी वर्टिकल गार्डन बनाया जाए। इस कार्य में क्षेत्र के लोग भी सहयोग करने को तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.