Indirapuram: क्लाउडनाइन अस्पताल (Cloudnine Hospital) ने सिटीस्पाइडी के साथ मिलकर इंदिरापुरम की महिलाओं के सम्मान में 17 जून, 2022 को इंदिरापुरम के एक रेस्तरां में एक विशेष कार्यक्रम ‘आई एम ए सुपरवुमन’ का आयोजन किया। यह कार्यक्रम परिवार, सोसायटी और राष्ट्र में महिलाओं के उत्कृष्ट योगदान को लेकर किया गया। कार्यक्रम में क्लाउडनाइन अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मयूर दास ने इस अवसर पर महिलाओं के स्वास्थ्य मुद्दों पर एक संवाद सत्र का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मातृत्व और मातृत्व समस्याओं पर संक्षिप्त चर्चा के साथ हुई। डॉक्टर ने महिलाओं पर उनके स्वास्थ्य मुद्दों जेसे मेनोपॉज, सर्वाइकल कैंसर, उच्च रक्तचाप और प्रसव संबंधी जैसी समस्याओं पर बात की।
