Gautam Buddha Nagar- मंगलवार को एसवीएसपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गौतम बुद्ध नगर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (Khelo India University Games) का धूमधाम से शुभारम्भ किया गया. हालांकि गुरूवार 25 मई 2023 को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 उत्तर प्रदेश (KIUG22UP) का आधिकारिक उद्घाटन समारोह होना बाकी है.
गौतमबुद्ध नगर में इस अनोपचारिक शुभारम्भ के अवसर पर पहले दिन कबड्डी खेल से आयोजन प्रारंभ हुआ. जबकि बुधवार, 24 मई को दूसरे दिन गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी इंडोर स्टेडियम में बास्केटबॉल की शुरुआत होगी , इसके साथ ही गौतम बुद्ध नगर में एसवीएसपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कबड्डी प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन जबकि लखनऊ में मलखंभ, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, रग्बी, फुटबॉल (लड़के और लड़कियां) और टेनिस की प्रतिस्पर्धा खेली जायेंगीं.
@kheloindia यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 की रंगारंग शुरुवात शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम नोयडा में, माननीय प्रभारी मंत्री श्री बृजेश सिंह जी, माननीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा जी, माननीय सांसद राज्यसभा श्री सुरेंद्र नागर जी, माननीय एम एल सी श्री श्रीचंद शर्मा जी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के pic.twitter.com/8xu3q4cBI1
— DM G.B. Nagar (@dmgbnagar) May 23, 2023
इससे पहले मंगलवार को एक छोटे से सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कबड्डी स्पर्धा का शुभारम्भ किया गया. एसवीएसपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग और प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, सांसद, गौतम बुद्ध नगर डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर, जिला पंचायत, गौतम बुद्ध नगर अध्यक्ष अमित चौधरी, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एवं पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: गौतमबुद्ध जिले में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी’ गेम का होगा भव्य आयोजन
मंगलवार को एसवीएसपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कबड्डी के कुल चार मैच खेले गये. जिनमें ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में महिला वर्ग के अपने शुरुआती लीग मैच में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय (एबीवीवीयू), बिलासपुर को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद की टीम ने 28-41 से हरा दिया.
महिला वर्ग के दूसरे मुकाबले में एचपी यूनिवर्सिटी शिमला ने एचसीवाई यूनिवर्सिटी दुर्ग को 51-29 से हराया. शिमला यूनिवर्सिटी ने शुरू से ही कड़ी मेहनत की और मैच के पहले हाफ में 29-11 की बढ़त बना ली. शिमला की टीम ने दूसरे हाफ में 22 अंक जोड़ते हुए अपनी जीत सुनिश्चित कर ली.
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में दिनांक 25 मई से 03 जून 2023 तक चलने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई। pic.twitter.com/O45QcLUzgk
— CP Noida (@CP_Noida) May 23, 2023
पुरुषों की कबड्डी वर्ग में, आदमस विश्वविद्यालय कोलकाता ने गुरु काशी विश्वविद्यालय, तलवंडी के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया. कोलकाता टीम के दो खिलाड़ी पहले दौर के मै में ही चोटिल हो गए थे, जिसके कारण कोलकाता 29-35 से हार गया. वहीँ पुरुषों के शाम के फाइनल मैच में कोटा यूनिवर्सिटी ने एसआरएम यूनिवर्सिटी, चेन्नई पर 28-23 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की.
विदित हो कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, 2023 में 4000 से अधिक एथलीट 21 प्रकार के खेलों में 200 से अधिक विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधित्व करेंगे. मंगलवार को कबड्डी मुकाबले शुभारम्भ में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रदर्शन करते हुए उपस्थितों का man मोह लिया.
उद्घाटन के समय कुछ एथलीटों, जिसमें पैरालिंपियन और कांस्य पदक विजेता वरुण भाटी, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सुश्री बबिता नागर, यूपी योद्धास के प्रो कबड्डी खिलाड़ी आशीष नागर, और आशु सिंह ने हिस्सा लिया.