आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में आमिर खान आएंगे सरदार की भूमिका में नजर

Lal Singh Chaddha Trailer: लाल सिंह चड‍्ढा में आमिर खान, करीना कपूर और मोना सिंह के साथ नजर आने वाले हैं।

न्यूज़ मनोरंजन

Lal Singh Chaddha Trailer:  आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का उनके फैन्स को काफी दिनों से इंतजार था। फिल्म निर्माताओं ने लाल सिंह चड‍्ढा का ट्रेलर रविवार को अहमदाबाद में हो रहे आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान रिलीज कर दिया। फिल्म के ट्रेलर को काफी पंसद किया जा रहा है। इस फिल्म में आमिर खान एक सरदार की भूमिका में नजर आ रहे हैं वहीं करीना कपूर का भी फिल्म में अहम किरदार है। यह फिल्म 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

आपको बता दें कि फिल्म लाल सिंह चड‍्ढा में आमिर खान, करीना कपूर और मोना सिंह के साथ नजर आने वाले हैं। लाल सिंह चड्ढा से नागार्जुन के बेटे चैतन्य भी बालीवुड में कदम रखने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। लाल सिंह चड्ढा ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म द फॉरेस्ट गंप की अधिकारिक रीमेक है। टॉम क्रूज अभिनीत इस फिल्म को 1994 में रिलीज किया गया था।

ये भी पढ़ें: ‘पृथ्वीराज’ के पहले गाने ने मचाई धूम, तीन जून को होगी फिल्म रिलीज़

बताया जा रहा है कि इस फिल्म में भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे इमरजेंसी, 1983 क्रिकेट विश्वकप, ऑपरेशन ब्लू स्टोर, रथ यात्रा और 1999 के कारगिल युद्ध को दिखाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म की शूटिंग भारत में सौ से अधिक जगहों पर की गई है। फिल्म की को प्रोड्यूसर आमिरखान की एक्सवाइफ किरण राव हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.