Delhi: जरूरतमंदों की मदद के लिए लायंस क्लब (Lions club), राजौरी गार्डन ने पहल करते हुए सूखा राशन वितरित किया। संस्था की ओर से करीब 1000 किलो राशन की व्यवस्था की गई है। यह राशना क्षेत्र की वृद्धाश्रम व अन्य ऐसे जगह जहां जरूरतमंद रह रहे हैं, उनके बीच वितरित किया जाएगा। संस्था ने वितरण के इस कार्य की जिम्मेदारी अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन को सौंपी है।
ये भी पढ़ें: बिंदापुर आरडब्ल्यूए के कार्यालय में खुला पुस्तकालय
सुभाष नगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम एस.पी गोयल, अशोक मनचंदा, सुधा कामरा , सुरेश बिंदल, डॉ राकेश त्रेहन, दर्शन सचदेवा, गुलशन अरोड़ा, संजय नागपाल, केएल. छाबड़ा आदि उपस्थित रहे। यहां बताया गया कि अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन गरीबों व बेसहारा के लिए खाना वितरण का कार्य करती है। इसके अलावा यह फाउंडेशन जलवायु तथा पर्यावरण पर भी काम कर रही है।