नुक्कड नाटक और गुलाब के फूल देकर लोगों को किया पर्यावरण के प्रति जागरुक

गौतमबुद्ध नगर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को लाल बत्ती के समय व्यस्थ चौराहों पर अपने वाहनों इंजन को बंद करने के लिए प्रेरित किया।

न्यूज़

Noida: गौतमबुद्ध नगर में हवा की गुणवत्ता काफी खराब है शहर के हर एक इंसान को स्वच्छ हवा मिले इसके लिए जरूरी है कि वायु की गुणवत्ता और अधिक खराब ना हो। वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने और लोगों को जागरूक करने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस और एचडीएफसी बैंक ने नोएडा के सेक्टर 16 स्थित रजनीगंधा चौराहे पर ‘इंजन बंद’ की मुहिम चलाई और एक छोटे से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को लाल बत्ती के समय व्यस्थ चौराहों पर अपने वाहनों इंजन को बंद करने के लिए प्रेरित किया।

नोएडा के सेक्टर 16 स्थित रजनीगंधा चौराहे पर जब ऑक्सीजन का सिलेंडर लेकर घूमते और खांसते हुए लोग नजर आए तो वहां से गुजर रहे वाहन चालक भी चौक गए। असल में चौराहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा था जिसका उद्देश्य लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक करना था। इसी क्रम में ट्रैफिक कर्मियों ने चौराहे पर वाहन चालको को गुलाब के फूल देकर उनसे अपील की कि जब तक रेड लाइट ऑन हैं वह अपने वाहनों के इंजन को बंद कर दें।

ये भी पढ़ें: Noida: प्राधिकरण को भी झेलना पड़ा निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में होने वाली देरी का दंश

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उन्हें बताया कि यदि वे रेड लाइट के समय अपने वाहनों के इंजन को बंद करेंगे तो शहर में वाहनों से होने वाले प्रदूषण में 15 से 20% की कमी कर शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में योगदान देंगे। इससे हवा की गुणवत्ता तो सुधरेगी और सालाना ईंधन खर्च होने वाले करोड़ रुपए की बचत भी होगी।

एचडीएफसी बैंक के सर्किल हेड अमन ने बताया यह नुक्कड़ नाटक उनके अभियान का हिस्सा है जो उन छोटे कदमों को उजागर करता है जिन्हें हम सतत प्रगति की दिशा में उठा सकते हैं। अभियान दिखाता है कि अगर हम आज चीजों को बदल दें तो भविष्य कैसे बेहतर हो सकता है। इस अवसर पर बैंक की कल्सटर हेड अंजू सूद, ज़ोनल हेड रिचा मिश्रा, सोनिया और संजय ठाकुर. ट्रैफिक विभाग के टीआई रामकुमार, एटीआई राकेश,सुरेश कुमार राठी, प्रदीप कुमार भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.