एशिया की सबसे बड़ी मंडी में छाया हुआ है आम का मौसम

फलों और सब्जियों की एशिया की सबसे बड़ी मार्केट आजादपुर मंडी में इन दिनों आम की भरमार है।

Delhi न्यूज़

गर्मियों के मौसम आते साथ ही हर किसी आम का इंतजार रहता है। शायद ही कोई ऐसा हो जो गर्मियों के इस मौसम आम की मिठास का जायका लेना न चाहता हो। फलों और सब्जियों की एशिया की सबसे बड़ी मार्केट आजादपुर मंडी में इन दिनों आम की भरमार है। यहां आपको दशहरी, सफेदा, मालदा के अलावा आम की कई और किस्में दिखाई देंगी। फलों और सब्जियों के फुटकर विक्रेता यही से अपना माल खरीदते हैं। यदि आपने कभी इस मंडी का दौरा नहीं किया है तो सिटीस्पाइडी के फोटोग्राफर जगमोहन रावत आपके लिए लाएं हैं आजादपुर सब्जीमंडी के फल बाजार की तस्वीरें।

All pictures credit: Jagmohan Rawat for CitySpidey

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.