Delhi: अपने नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की प्रतिबद्धता की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए अब दिल्ली सरकार द्वारका के सेक्टर-9 स्थित इंदिरा गांधी हॉस्पिटल (Indira Gandhi Hospital) को मेडिकल कॉलेज (Medical college) की सौगात देने जा रही है। मेडिकल कॉलेज द्वारका सेक्टर-17 में बनाया जाएगा। इस कॉलेज के बनने के बाद जहां स्वास्थ्य क्षेत्र की रूपरेखा बेहतर होगी, वहीं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली की स्थिति और मज़बूत होगी।
सरकार द्वारा अनुमान व्यक्त किया जा रहा है कि यह मेडिकल कॉलेज साल 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। शुरूआती दौर में यहां छात्रों को एमबीबीएस पाठ्यक्रम ऑफर किए जाएंगे। इसके बाद एमडी, एमएस, डीएम आदि की मेडिकल डिग्री दी जाएगी।
इसी के साथ सरकार द्वारा इस मेडिकल कॉलेज में जिन सुविधाओं को उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है, उसके अंतर्गत कहा जा रहा है कि यहां विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ शोध पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। मेधावी छात्रों को लाभ देने का प्रयास किया जाएगा।
साथ ही इंदिरा गांधी अस्पताल परिसर का एक हिस्सा खाली भी रखा गया है, जिस पर भविष्य में मातृ एवं शिशु कल्याण अस्पताल बनाने की योजना है। बताया जा रहा है कि लगभग 600 बेड का यह अस्पताल सभी सुविधाओं से लैस रहेगा। इसके लिए विशेष स्तर पर कार्य को लेकर तैयारी शुरू की जा रही है।