ग्रेटर नोएडा : – ग्रेटर नोएडा वेस्ट गुलशन बेलिना के निवासी विगत कई दिनों से फेस टू में होने वाली रजिस्ट्रियों के विलम्ब को लेकर परेशान हो रहे हैं. इस समस्या को लेकर गुलशन बेलिना के निवासियों ने दादरी विधायक तेजपाल नागर को एक ज्ञापन सौंपा .
ग्रेटर नोएडा वेस्ट गुलशन बेलिना सोसाइटी के निवासियों ने दादरी विधायक तेजपाल नागर जी से मुलाकात करते हुए काफी लंबे समय से गुलशन बेलिना फेस 2 कि रुकी हुई रजिस्ट्री के लिए ज्ञापन सौंपा, नागरिकों ने इस समस्या से होने वाली दिक्कतों से अवगत कराया. नागरिकों का कहना है कि बिल्डर द्वारा गत दिसंबर में रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी करने के लिए 4 महीने का आश्वासन दिया था , यह समय पूरा हो चुका है और अभी भी रजिस्ट्री होते नहीं दिख रही है.
जानकारी मिली है कि बिल्डर द्वारा अथॉरिटी को अभी काफी मोटी रकम देनी है , उसके बाद ही रजिस्ट्री हो सकती है. गुलशन बेलिना सोसाइटी के निवासी काफी लंबे समय से अपने मालिकाना हक के लिए लड़ रहे हैं .
इस दौरान अविनाश सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टी से परिसर में एक पुलिस चौकी का इंतजाम आवश्यक है. इन इलाकों में पहले फोन स्नैचिंग चैन स्नैचिंग जैसी और घटनाएं हो चुकी है, इन्हें रोकने के लिए पुलिस चौकी आवश्मेयक है. उपस्नथित नागरिकों ने विधायक से बातचीत के दौरान मेन गेट पर गति अवरोधक का निर्माण और रोजा जलालपुर के गोलचक्कर का सुंदरीकरण की मांग भी की.
मौके पर मौजूद विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव जी ने सम्बंधित अधिकारियों को फोन करके इसकी सूचना दी ओर अवगत कराया. इस बीच विधायक की ओर से आश्वासन दिया गया कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करवाया जायेगा. इस मौके पर निवासी अविनाश सिंह, देवेंद्र सिंह ,विवेकानंद एवं आलोक कश्यप आदि मौजूद थे.