Mianwali Nagar। पॉश कही जाने वाली कॉलोनी मियांवाली नगर में इन दिनों कई समस्याओं से स्थानीय लोग जूझ रहे हैं। लोगों का कहना है कि समस्याओं के समाधान के लिए वे सरकारी एजेंसियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक के समक्ष गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्याएं टस से मस होने का नाम नहीं ले रही।
रोहतक रोड के किनारे स्थित मियांवाली में करीब दो हजार परिवार रहते हैं। ये परिवार उच्च तथा मध्यम वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। इनमें कारोबारी, वरिष्ठ नौकरशाह तक शामिल हैं। ऐसी कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं की किल्लत किसी आश्चर्य से कम नहीं है।
नहीं जलती स्ट्रीट लाइट
स्थानीय निवासी पुरुषोत्तम कालरा का कहना है कि दिन ढलने के बाद सड़कों पर स्ट्रीट लाइट नहीं जलने के कारण अंधेरा छा जाता है। कई बार कॉलोनी में झपटमारी की घटनाएं हो चुकी हैं, इस कारण यहां रोशनी की व्यवस्था हर हाल में सही होनी चाहिए। लेकिन स्ट्रीट लाइट नहीं जलने के समस्या के बारे में बिजली विभाग को शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती।
ये भी पढ़ें: Paschim Vihar के ब्लॉक ए-3 में Cloudnine Hospitals और CitySpidey ने मिलकर मनाया वीमेनहुड का जश्न
पार्क में टूटा ओपन जिम
टीएन गोयल बताते हैं कि मियांवाली नगर में डीडीए का एक बड़ा पार्क है। पार्क में ओपन जिम लगा है। लेकिन ओपन जिम के उपकरण टूटे हैं। नीचे की फ्लोरिंग क्षतिग्रस्त है। इस बारे में डीडीए अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन समाधान की दिशा में कुछ नहीं हुआ। पार्क में साफ सफाई की स्थिति भी संतोषप्रद नहीं है।
बरसाती नाला गंदगी से भरा
भरत ओबेराय का कहना है कि बारिश के समय जलभराव नहीं हो इसके लिए बरसाती नाले कॉलोनी की सड़कों के किनारे हैं। लेकिन ये नाले गंदगी से भरे हैं। इनकी सफाई चार वर्षों से नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि ज्यादा बारिश होने की स्थिति में यहां जलभराव की समस्या परेशान करती है।
पेड़ों की नहीं होती छंटाई
लोगों का कहना है कि कॉलोनी में जो पेड़ हैं, उनकी छंटाई समय समय पर होनी चाहिए। इस दिशा में संबंधित विभाग की ओर से ध्यान नहीं दिया जाता है। पेड़ की बेतरतीब शाखाओं के कारण कई घरों में पर्याप्त रोशनी नहीं पहुंचती।