नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट की सुपरस्टार और पूर्व कप्तान मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। मिताली राज अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती थीं। मिताली राज विगत 23 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रही थीं। बुधवार को 39 साल की आयु में मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है।
Thank you for all your love & support over the years!
I look forward to my 2nd innings with your blessing and support. pic.twitter.com/OkPUICcU4u— Mithali Raj (@M_Raj03) June 8, 2022
उल्लेखनीय है कि दो दशक लम्बी पारी में मिताली राज ने क्रिकेट की दुनिया पर राज किया। मिताली वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला है। ऐसे में मिताली राज का सन्यास लेना क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ी घटना है।